जांच चौकी पर पुलिस को मिली कामयाबी
प्रतिनिधि, रजौली.
चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी से उत्पाद बलों ने झारखंड से बिहार ले जायी जा रही महंगी विदेशी शराब की 40 बोतलों को जब्त किया. साथ ही शराब लेकर बस में सफर कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि जांच चौकी पर प्रत्येक दिन तीन शिफ्टों में उत्पाद बलों के सहयोग से झारखंड की ओर से आने वाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी गाड़ियों की सघन जांच की जा रही है. इसका नेतृत्व उत्पाद एसआइ प्रवीण कुमार के द्वारा किया जा रहा है. रांची से बिहार जा रही रौशन नामक यात्री बस संख्या बीआर31पीए7151 को उत्पाद एसआइ प्रवीण कुमार द्वारा जांच की गयी. जांच के क्रम में एक व्यक्ति के पास से 40 बोतल विदेशी शराब जब्त हुई. जब्त शराब में 750 एमएल वाली 100 पाइपर की 25 बोतल, ब्लैक डॉग गोल्ड की पांच बोतल व नॉर्मल की पांच बोतल व प्रीमियम ब्लेंडर्स प्राइड की पांच बोतल शामिल है. जब्त शराब का बाजार मूल्य लगभग एक लाख रुपये आंकी जा रही है. शराब के साथ गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सिवान जिले के दड़रौंदा थाना क्षेत्र के खड़सरा गांव निवासी जय किशोर सिंह के पुत्र मोनू कुमार सिंह के रूप में हुई है. गिरफ्तार युवक ने पूछताछ के क्रम में बताया कि वह रांची के आर्मी कैंटीन से शराब लेकर घर में आयोजित पारिवारिक समारोह में शामिल होने जा रहा था. वहीं, दूसरी ओर गुप्त सूचना के आलोक में महियारा गांव स्थित एक मंदिर के समीप से उत्पाद एसआइ प्रवीण कुमार ने 20 लीटर चुलाई शराब से भरी एक स्कूटी संख्या बीआर21एक्स5889 को जब्त किया है. साथ ही स्कूटी चालक सह शराब तस्कर परमेश्वर बिगहा गांव निवासी जदू राजवंशी के पुत्र अनीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार युवक स्कूटी की डिक्की में शराब भरकर तस्करी में जुटा हुआ था. साथ ही कहा कि जब्त स्कूटी, देसी व विदेशी शराब एवं गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार लोगों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है