24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब व बियर के साथ दो लोग गिरफ्तार

छह लोग शराब के नशे में धराये

छह लोग शराब के नशे में धराये

प्रतिनिधि, रजौली.

थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों ने बियर और शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार-झारखंड सीमावर्ती जांच चौकी पर वाहनों की सघन जांच की जाती है. इसका नेतृत्व उत्पाद एसआइ राजेश कुमार पटेल कर रहे हैं. शुक्रवार की अहले सुबह जांच के क्रम में यात्री बसों पर सवार दो लोगों झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गोलपुरी थाना क्षेत्र के पाला रोड निवासी प्रमोद प्रसाद सिंह के पुत्र नीरज कुमार व जमुई जिले के काकन गांव निवासी अशोक सिंह के पुत्र बंटी कुमार के पास से 500 एमएल वाली दो केन बियर, 375 एमएल की आइकॉनिक व्हिस्की, 750 एमएल की इंपीरियल ब्लू शराब बरामद हुई. वहीं, बुधवार को छपरा मोड़ से बाइक संख्या बीआर46सी5882 पर लदी 41 लीटर देसी महुआ शराब को जब्त किया गया, जबकि शराब तस्कर भागने में सफल रहा. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब व दो गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, दूसरी ओर गुरुवार से लेकर शुक्रवार की सुबह तक शराब पीकर बिहार में प्रवेश करने वाले छह लोगों को हिरासत में लिया गया. शराब पीने वाले लोगों ने न्यायालय में जुर्माना जमा किया. मौके पर उत्पाद एसआइ प्रवीण कुमार, एएसआइ रमेश कुमार सिंह, उत्पाद सिपाही व गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel