23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवादा में 51.36 करोड़ की लागत से दो सड़कों का होगा चौड़ीकरण

NAWADA NEWS.विकास कामों को गति देते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नवादा जिले में दो महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण की परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इन दोनों योजनाओं पर कुल 51.36 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

व्यापार, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा,उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंजूरी

प्रतिनिधि, नवादा नगर

विकास कामों को गति देते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नवादा जिले में दो महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण की परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इन दोनों योजनाओं पर कुल 51.36 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच आवागमन को सुरक्षित और सुगम बनाया जायेगा.पहली परियोजना के तहत एनएच-20 से गोपालपुर मोड़ होते हुए कुलना तक की 5.40 किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ा और सुदृढ़ किया जायेगा. इस पर 24.19 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. यह मार्ग शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ता है, जिससे आवागमन में तेजी और सुविधा मिलेगी. दूसरी योजना के तहत खनवां से सिरदला तक की 12.10 किलोमीटर लंबी सड़क को आधुनिक स्वरूप में विकसित किया जायेगा. इस पर 27.17 करोड़ रुपये खर्च किये जायेगे. फिलहाल इन सड़कों की स्थिति खराब और संकरी है, जिससे आमजन को आवागमन में कठिनाई होती है. योजनाओं की निविदा प्रक्रिया तकनीकी स्वीकृति के बाद आरंभ की जायेगी. निर्माण कार्य से पहले यदि कोई अतिक्रमण होगा, तो उसे विलोपित किया जायेगा. वहीं, अन्य विभागों के अंतर्गत आने वाले पथों का विधिवत अधिग्रहण कर निर्माण की अनुमति दी जायेगी. भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन योजनाओं से स्थानीय लोगों का यातायात आसान होगा और रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे. बधाई देने वालों में विधायक अरुणा देवी, पूर्व विधायक अनिल सिंह, कन्हैया रजवार, संजय मुन्ना, शैलेन्द्र शर्मा, अभिजीत सिन्हा, विश्वास सिंह विशु समेत कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel