पुलिस की कार्रवाई में कार व बाइक बरामद
प्रतिनिधि,
सिरदला.
मंगलवार की देर शाम सिरदला पुलिस ने झारखंड जंगल से शराब की बड़ी खेप जब्त की है. साथ ही एक कार और एक बाइक के साथ दो धंधेबाजों को भी दबोचा है. थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि झारखंड के जंगल से बड़े पैमाने पर महुआ शराब की खेप आने वाली है. तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए शराब परिवहन के लिए लक्जरी कार का उपयोग करने वाले हैं. शराब की खेप सिरदला थाना क्षेत्र के अहियापुर मोड़ होते लौंद के रास्ते राजगीर की ओर जाने वाली है. सूचना के बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर अहियापुर पैक्स गोदाम के पास घेराबंदी कर एक फोर्ड कंपनी की कार को रोक कर तलाशी ली गयी. तलाशी में कार की डिक्की और अंदर सीट पर कई बोरों में 400 लीटर देसी शराब पायी गयी. कार चालक को हिरासत में ले लिया गया. युवक की पहचान थाना क्षेत्र के रवियो बेलदारी निवासी सीताराम चौहान के पुत्र भोला चौहान के रूप में हुई है. उधर, बहुआरा जंगल से आने वाले रास्ता पर घेराबंदी कर बाइक पर शराब लेकर आ रहे एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया. बोरे से 75 लीटर शराब बरामद हुई. धंधेबाज की पहचान परना डाबर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव कलौंदा निवासी वासुदेव सिंह के पुत्र रूपलाल सिंह के रूप में हुई है. दोनों धंधेबाजों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है