रोह पुलिस ने की कार्रवाई
प्रतिनिधि, रोह.
रोह थाना क्षेत्र के मड़रा गांव के मखदुमपुर तालाब के समीप रोह थाना की पुलिस ने 14.625 लीटर विदेशी शराब और एक बाइक समेत दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. रोह थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान बाइक से 14.625 लीटर विदेशी शराब के साथ कौआकोल थाना क्षेत्र के पचम्बा गांव के चंदन कुमार, पिता चंद्रिका साव और छोटू कुमार, पिता केदार साव को गिरफ्तार किया है. शराब धंधेबाज के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है