26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

13 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

समेकित जांच चौकी पर यात्री बस की जांच में पुलिस को मिली कामयाबी

समेकित जांच चौकी पर यात्री बस की जांच में पुलिस को मिली कामयाबी

प्रतिनिधि, रजौली.

थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों ने बुधवार को यात्री बस पर सवार रहे दो लोगों के पास से कुल 13 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए उत्पाद एसआइ राजेश कुमार पटेल के नेतृत्व में जांच चौकी पर सघन जांच अभियान जारी है. इस दौरान झारखंड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी वाहनों की जांच की जाती है. साथ ही शराब पीकर बिहार प्रवेश करने वाले लोगों की जांच की जाती है. बुधवार की अहले सुबह झारखंड की ओर से आ रही यात्री बस की जांच उत्पाद एसआइ विकास कुमार के द्वारा की जा रही थी. इस दौरान बस में बैठे समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के बंगारहाता गांव निवासी मकेश्वर चौपाल के पुत्र महेश चौपाल के पास से रॉयल स्टेज के दो लीटर वाले एक बोतल शराब बरामद किया गया. वहीं, दूसरे यात्री रोसड़ा थाना क्षेत्र निवासी कमलेशर साह के पुत्र अर्जुन कुमार साह के पास से 750 एमएल वाले मैजिक मोमेंट्स के 11 बोतल शराब बरामद किया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब एवं गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं, दोनों गिरफ्तार तस्कर को अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. मौके पर उत्पाद एएसआई मो साबिर एवं गृहरक्षक जवान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel