चोरों की पिटाई कर बाइक समेत पुलिस को सौंपा
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
नगर थाना क्षेत्र के कुरमा मुहल्ले में सड़क किनारे एक गुमटी में चोरी करते दो चोरों को ग्रामीणों के सहयोग से दुकानदार ने दबोच लिया. उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. इस बाबत पीड़ित दुकानदार कुरमा निवासी उत्तम कुमार ने नगर थाना में आवेदन देकर दोनों चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित के आवेदन अनुसार, रोजाना की तरह देर रात गुमटी में ताला लगा कर सोने चला गया था. सुबह जब गुमटी के पास पहुंचा, तो पाया कि दो युवक गुमटी का ताला तोड़कर दुकान के अंदर से नकदी समेत कोलड्रिंक, डीजल, कुरकुरे आदी बोरे में भरकर बाइक पर लोड कर रहे हैं. शोर मचाने पर दोनों चोर बाइक से फरार होने लगे. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घेर कर दोनों को पकड़ लिया और डायल 112 को बुलाकर कर बाइक सहित सौंप दिया. युवकों की पहचान मेघु बिगहा निवासी शिवालक प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार व नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के फतेहली निवासी चंद्रमणि कुमार सिंह के 21 वर्षीय पुत्र देवांशु कुमार उर्फ शेरा के रूप में हुई है. पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर नगर थाने की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है