नवादा न्यूज : माधाेपुर में पुलिस ने की कार्रवाई
प्रतिनिधि, गोविंदपुर.
थाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान दो महिला तस्करों को 55 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी थानाध्यक्ष विकासचंद्र यादव के निर्देश पर माधोपुर गांव स्थित एमजीपीसीएल प्लांट के निकट की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना के एसआइ गिरधारी सहनी ने टीम के साथ छापेमारी की. मौके से दोनों महिलाओं को शराब के साथ पकड़ा गया. महिलाओं की पहचान ग्राम माधोपुर निवासी करमी देवी और संगीता देवी के रूप में हुई है. थाली थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने जानकारी दी कि दोनों महिलाओं को थाने लाकर पूछताछ की गयी. इसके प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है