नवादा न्यूज : पर्यावरण बचाने व स्वच्छता का देंगे संदेश
प्रतिनिधि,
रोह.
रोह गांव के दो युवक मंगलवार को साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले हैं. इसके पीछे का उद्देश्य पर्यावरण, जल संरक्षण और स्वच्छता का संदेश देना है. स्थानीय लोग उनकी पहल की काफी सराहना कर रहे हैं. रोह के नीचे बाजार निवासी मिथिलेश प्रसाद के पुत्र अभिमन्यु कुमार उर्फ मोनू व सुरेंद्र कुमार निराला के पुत्र साजन कुमार साइकिल यात्रा पर निकले हैं. दोनों 25 राज्यों की यात्रा करेंगे. साथ ही चारधाम की यात्रा भी करेंगे. उन्होंने डेढ़ साल का समय निर्धारित किया है. मीडिया से बात करते हुए अभिमन्यु व साजन ने बताया कि आज के युग में पर्यावरण के प्रति लोगों को संवेदनशील बनना होगा, तभी हम इस खूबसूरत धरती और मानवीय सभ्यता की रक्षा कर पायेंगे. हम सभी को धरती को बचाने के लिए आगे आना होगा. इसके लिए प्रदूषण कम करने, जल संरक्षण, स्वच्छता और मिट्टी को सुरक्षित रखने की जरूरत है. वर्तमान समय में पेट्रोलियम पदार्थों के अंधाधुंध इस्तेमाल से लोग पर्यावरण प्रदूषण का सामना कर रहे हैं. साइकिल कम दूरी के आवागमन का एक बेहतर साधन है. इसके अनगिनत फायदे भी हैं. सबसे अहम बात यह है कि साइकिल चलाने से पेट्रोलियम पदार्थों की बचत होगी और शरीर भी स्वस्थ रहता है. साथ ही पर्यावरण प्रदूषित होने से बच जाता है. छोटी दूरी के लिए लोगों को अपने जीवन में साइकिल की महत्ता पर ध्यान देना चाहिए. रोह से भारत भ्रमण पर निकलने के दौरान सैकड़ों लोगों ने उन्हें गर्मजोशी के साथ विदा किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है