अनुमंडलीय अस्पताल के समीप सड़क जामकर प्रबंधन के खिलाफ जताया विरोध
प्रतिनिधि, रजौली
नगर पंचायत रजौली मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल के जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर छात्राओं का गुस्सा फूंट पड़ा. शनिवार को छात्राओं ने पेयजल, शौचालय और भोजन की अनियमितताओं, छत से पानी टपकने व खिड़कियों में करेंट प्रवाहित होने सहित अन्य समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के सामने रजौली पुरानी बस स्टैंड पथ को जाम कर दिया. जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. छात्राओं ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से उन्हें पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है, जिससे उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. शौचालयों में पानी जमा होने और दुर्गंध आने से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, खासकर बरसात के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है. अब तक पढ़ने वाले पंद्रह जीएनएम छात्राओं की तबीयत खराब हो चुकी है, जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. स्कूल परिसर और आसपास जमा पानी और गंदगी से अन्य छात्राओं को भी बीमारी का डर सता रहा है. पीने के पानी की कमी और खराब आरओ वाटर मशीन के कारण छात्राओं को अत्यधिक परेशानी हो रही है.ट्रेनिंग सेंटर के अंदर महीनों से खराब पड़ा है नल
छात्राओं ने बताया कि ट्रेनिंग सेंटर के अंदर महीनों से खराब नल भी उनकी समस्याओं को बढ़ा रहे हैं.इसके अतिरिक्त, छात्राओं ने प्राचार्या हीरामणि कुमारी पर गंभीर आरोप लगाये. उनका कहना है कि शिकायत करने पर उनके साथ मारपीट की जाती है और स्कूल से निकाल देने की धमकी देकर उन्हें चुप करा दिया जाता है. छात्राओं ने छात्रावास की खिड़कियों में करेंट प्रवाहित होने की शिकायत भी की, जिससे जानमाल के नुकसान की आशंका बनी रहती है. कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुधार न होने पर आज उनका गुस्सा फूट पड़ा.बीडीओ, सीओ और प्राचार्या का पक्ष
हंगामे की सूचना मिलते ही बीडीओ संजीव झा और सीओ गुफरान मजहरी मौके पर पहुंचे और छात्राओं को समझाने-बुझाने की कोशिश की. हालांकि, आक्रोशित छात्राएं अपनी मांगों पर अड़ी रहीं और स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन से भी त्वरित कार्रवाई की मांग करती रहीं. जीएनएम स्कूल में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर छात्राओं का यह विरोध प्रदर्शन अनुमंडलीय अस्पताल के सामने सड़क जाम करने तक पहुंच गया, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ. दूसरी ओर प्रिंसिपल हीरामणि कुमारी ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उनका कहना है कि फंड की कमी के कारण समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है और फंड उपलब्ध होने पर ही इन दिक्कतों को दूर किया जायेगा.अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
छात्राओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जायेंगी. इस घटना ने रजौली जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में बुनियादी सुविधाओं की दयनीय स्थिति को उजागर किया है और स्थानीय प्रशासन पर इन समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए दबाव बढ़ा दिया है.क्या कहते हैं सिविल सर्जन
सूचना के बाद जीएनएम ट्रेनिंग सह छात्रावास पहुंच कर छात्राओं का समस्याओं को सुना और समस्याओं का तत्काल समाधान निकालने का प्रयास किया. सीएस ने बताया कि खाने – पीने की समस्याओं के साथ साथ खिड़कियों में करेंट व बाथरूम में फैली गंदगी की शिकायत मिली थी. जिसका निदान करने का प्रयास किया गया है. छत पर उगी घास-फूस को साफ कराया गया है, साथ ही पीने के पानी वाली टंकी में ढक्कन व दो नई आरओ मशीन लगाी गयी है. खराब आरओ मशीन की मरम्मती व अन्य समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. उन्होंने अपना सरकारी नंबर स्कूल के छात्राओं बीच सार्वजनिक कर कहा कि किसी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत संपर्क करें, किसी के साथ कोई अन्याय व प्रताड़ना बर्दास्त नहीं किया जायेगा.बिनोद कुमार चौधरी, सीएस, सदर अस्पताल, नवादाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है