कौआकोल.
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार राज्य में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कराये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं. इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन व त्रुटिरहित बनाना है. ताकि, सभी पात्र नागरिकों को मतदान का अधिकार सुनिश्चित हो सके. इसके लिए 25 जून से मतदाताओं का भौतिक सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया गया है, जो 25 जुलाई तक चलेगा. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में सभी बीएलओ को चुनाव आयोग से प्राप्त आवश्यक दिशा-निर्देश को लेकर सभी बीएलओ को प्रशिक्षण के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है. उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से वर्ष 2003 के बाद मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं का सत्यापन व पुनरीक्षण करना है. जिसके तहत सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता का भौतिक रूप से सत्यापन करेंगे. वहीं, इस दरम्यान निर्वाचन आयोग द्वारा प्रस्तावित वैध दस्तावेज मतदाताओं को संबंधित बीएलओ के पास जमा करना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है