आर्य समाज मंदिर भवन में विश्व हिंदू परिषद् की हुई बैठक
प्रतिनिधि, हिसुआ
नगर पर्षद हिसुआ स्थित आर्य समाज मंदिर भवन में विश्व हिंदू परिषद् की बैठक हुई, जिसमें अभिमन्यु कुमार भारती को मिलन केंद्र का प्रमुख और संदीप कुमार को सनातनी सहसंयोजक बनाया गया. बैठक में स्थानीय और जिला के अधिकारी पहुंचे थे. विश्व हिंदू परिषद् के जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता की अध्यक्षता और जिलामंत्री सुबोध कुमार के संचालन में बैठक हुई. बैठक में परिषद् और बजरंग दल के संगठन के विस्तार सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा और मंथन हुआ. बजरंग दल के नेतृत्व में साहसिक श्री बाबा बूढ़ा अमरनाथ य़ात्रा का निर्णय हुआ. इस साल 28 जुलाई से अमरनाथ की यात्रा शुरू करने की बात तय की गयी. यात्रा को शत-प्रतिशत सफल बनाने और अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का संकल्प लिया गया. बैठक में प्रांत सहसंयोजक अभिमन्यु कुमार, जिला मंत्री सुबोध लाल, जिला संयोजक मुकेश कुमार, मनीष राठौर, देवेन्द्र विश्वकर्मा, सौरभ कुमार, अनिकेत कुमार, सुनील कुमार, सन्नी कुमार सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है