जदयू कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा निकाला दिया संदेश
प्रतिनिधि, रोह.
रोह प्रखंड मुख्यालय में मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर जदयू ने सक्रियता दिखायी है. जदयू कार्यकर्ताओं ने नगर में साइकिल रैली निकाली. रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और संशोधन के लिए प्रेरित करना था. जदयू जिला अभियान प्रभारी डॉ. सतीश कुशवाहा ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जदयू प्रखंड अध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में निकली साइकिल रैली रोह के देवी स्थान से शुरू हुई. यह दुर्गा मंदिर होते आंबेडकर चौक होते हुए मड़रा गांव में पहुंची. कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर जागरूकता का संदेश दिया. रैली में जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष विकास सिंह, श्रवण महतो, शिवकुमार पासवान, जलेबी पासवान, पंकज कुमार, वीरेश महतो राजीव साव आदि शामिल रहे. कार्यर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के समर्थन में नारे लगाये. कार्यकर्ताओं ने नागरिकों से मतदाता सूची में अपना नाम जांचने की अपील की. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर संशोधन कराएं. इससे आगामी चुनावों में वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है