भड़रा गांव में पुलिस की छापेमारी
प्रतिनिधि, रजौली.
थाना क्षेत्र की जोगियामारण पंचायत के भड़रा गांव से बीते गुरुवार की रात्रि पुलिस बलों ने दो महीने से फरार चल रहे एक वांछित शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि बीते 14 अप्रैल को गुप्त सूचना मिली थी कि भड़रा गांव के समीप तीन युवकों द्वारा शराब बेची जा रही है. थाने में पदस्थापित एएसआइ जयशंकर पांडेय को सशस्त्र पुलिस बलों के साथ छापेमारी के लिए भेजा गया. छापेमारी के दौरान कुल 625 लीटर महुआ शराब बरामद हुई. एक बाइक को जब्त किया गया था. पुलिस को दूर से आता देख तीनों शराब तस्कर भड़रा गांव निवासी नरेश यादव के पुत्र पिंटू कुमार, कुलेश्वर उर्फ कुलो यादव के पुत्र छोटेलाल कुमार और स्व. हरि यादव के पुत्र नीलेश कुमार भागने में सफल रहे. इसी मामले में पुलिस बलों के सहयोग से एक वांछित शराब तस्कर भड़रा गांव निवासी नरेश यादव के पुत्र पिंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है