गुलदस्ता देकर किया सम्मानित
नवादा कार्यालय.
पंजाब नैशनल बैंक की मुख्य शाखा नवादा में नये मुख्य प्रबंधक विजय कुमार ने पदभार ग्रहण किया. पंजाब नैशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायर्ड एसोसिएशन रजिस्टर्ड बिहारशरीफ यूनिट के सचिव डॉ. सुबोध कुमार ने उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक मनीष कुमार, पेंशनर्स समाज के उपसचिव हरिनंदन प्रसाद, कोषाध्यक्ष सरयू दास, विन्ध्याचल प्रसाद सिन्हा, पिंटू कुमार झा, कार्यानंद प्रसाद, कृष्णा प्रसाद संयुक्त रूप से स्वागत किये. नये प्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि पहली प्राथमिकता ग्राहक सेवा में सुधार लाना है. पंजाब नैशनल बैंक का राष्ट्र हित और सेवा में अद्वितीय मिसाल रहा है. ग्राहकों की सेवा में बैंक सदा तत्पर रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है