नवादा न्यूज : रहीमपुर गांव में गेहूं के खेत में लगी आग
प्रतिनिधि, अकबरपुर.
गर्मी आते ही आग लगने की घटनाएं शुरू हो गयी हैं. इन दिनों खेतों में गेहूं की फसल तैयार है. सोमवार की रात रहीमपुर गांव में एक खेत में आग लग गयी. इस घटना में करीब पांच बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गयी. बताया जाता है कि रहीमपुर गांव में रणवीर कुमार के खेत से अचानक आग की तेज लपटेें निकलने लगीं. लोग वहां पहुंचे, तो आग की लपटें उठ रही थीं. आग देख लोगों ने शोर मचा दिया. आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय स्तर पर प्रयास किया गया, लेकिन आग तेजी से फैल रही थी. अकबरपुर थाने को सूचना दी गयी. सूचना के बाद अग्निशमन के लोग पहुंचे. उसके बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, इस घटना में पांच बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. इस घटना में किसान को लगभग सवा लाख रुपये की हुई है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. किसानों ने बताया कि उनका लाखों का नुकसान हो गया. इससे दो दिन पहले फतेहपुर पंचायत के गुरुचक व डीही और पंचगामा पंचायत के करम गांव में 40 बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल आग से जलकर नष्ट हो गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है