22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खबर कल अपराजिताओं का करेगा सम्मान, सजेगी कवियों की महफिल

दिनेश बावरा, शंभू शिखर, पद्मिनी शर्मा व अशोक चारण श्रोताओं को करायेंगे मनोरंजन

नवादा कार्यालय. समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनीं जिले की अपराजिताओं को सम्मानित करने के लिए 28 अप्रैल को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. प्रभात खबर की ओर से आयोजित यह समारोह शहर के गांधी इंटर विद्यालय में संध्या 6:00 बजे से शुरू होगा. दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. इसमें जिला प्रशासन के आलाधिकारी, न्यायिक पदाधिकारी, शिक्षाविद्, समाजसेवी, कारोबारी और शहर के अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करना है, जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और अपने प्रयासों से समाज में एक नयी मिसाल कायम की है. इस अवसर पर जिले की उन महिलाओं को ‘अपराजिता’ के रूप में सम्मानित किया जायेगा, जिनका संघर्ष और समर्पण समाज के लिए प्रेरणादायक है. सामाजिक चेतना पर आधारित रचनाएं की जायेंगी प्रस्तुत: सम्मान समारोह के बाद एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. इसमें देश के प्रख्यात कवि नारी शक्ति और सामाजिक चेतना पर आधारित रचनाएं प्रस्तुत करेंगे. इस कवि सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि दिनेश बाबरा, हास्य और व्यंग्य के लिए प्रसिद्ध शंभू शिखर, ओजस्वी कवयित्री पद्मिनी शर्मा, और जनभावनाओं को स्वर देने वाले अशोक चारण जैसे कवियों की उपस्थिति इस शाम को यादगार बना देगी. प्रभात खबर की ओर से आयोजित इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में आप सभी लोग आमंत्रित हैं. अपने परिवार के साथ आकर इन अपराजिताओं का उत्साहवर्धन करें और नारी शक्ति को सलाम करें. विभिन्न संस्थानों व समाजसेवियों का मिल रहा साथ प्रभात खबर के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले भर के कई नामचीन संस्था और समाजसेवी लोग आगे आये है. जिनमें प्रमुख रूप से विश्व स्तरीय टाउनशिप वास्तु विहार लीड स्पांनशर के रूप में हैं, जबकि स्पॉनसर के रूप में रॉयल किंगडम कंट्रक्शन से जुड़े इंजीनियर नीखिल कुमार, दिवाकर सिंह, अमित कुमार आदि का साथ मिल रहा है. को- स्पॉनशर के रूप में शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के निदेशक डॉ अनुज सिंह, आदर्श होम डेवलपर्स के राजीव सिन्हा, गणपति रेस्टुरेंट एंड बैंकेट के जितेन्द्र कुमार, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के आरपी साहू, आरपीएस कॉन्वेंट स्कूल के इंजीनियर रंजय कुमार, हॉस्पिटलिटी पार्टनर के रूप में सेलिब्रेशन होटल के संजय साव, पार्टनर के रूप में फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल के प्रो बिजय कुमार, रेसिडेन्सियल जीवन ज्योति इंग्लिश एकेडमी के चंद्रशेखर नौसे, ब्राइट कैरियर एकेडमी के कार्यानंद शर्मा, द दीक्षा पब्लिक स्कूल, गुरुकुल पब्लिक स्कूल इंजीनियर रवि रौशन, बीपीएस पब्लिक स्कूल के पंकज कुमार, यूनिवर्सल आर्टस क्लासेस और स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले केशव कपूर मेमोरियल हॉस्पिटल, जिमाल्या कंपनी सहित पूर्व शिक्षा मंत्री सह राजनैतिक चेतना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो केबी यादव, राष्ट्रीय जनता दल के युवा लोकप्रिय नेता कैप्टन राकेश चौधरी, लोजपा रामविलास पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मगध प्रमंडल प्रभारी राजन नायक, जय मेडिको के संचालक संदीप कुमार चुन्नु, बियाईएस द्वारा मान्यता प्राप्त हॉलमार्क भोला भाई ज्वेलर्स सहित कपड़ों के मामले मे विश्वश्नीय और प्रतिष्ठित संस्थान द रेमंड शॉप आदि का पुरा सहयोग व साथ मिल रहा है. कार्यक्रम का आयोजन सोमवार संध्या छह बजे से होगी. इसकी तैयारी में प्रभात खबर नवादा कार्यालय सहित मुख्य स्पॉन्शर, एसोसिएट स्पॉन्शर, को स्पॉन्शर और दर्जनों पार्टनर जोर-शोर से जुटे हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel