पुरैनी गांव में शराब के विरुद्ध छापेमारी
प्रतिनिधि, गोविंदपुर.
थाली थाना की पुलिस ने फिर बड़ी कार्रवाई की है. गुरुवार को थाली थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव में एक घर से महुआ शराब बरामद की है. इस दौरान मौके से एक महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पुरैनी गांव में उर्मिला देवी नामक महिला के घर में अवैध रूप से महुआ शराब का भंडारण किया गया है. सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर शराब विरोधी छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान जब पुलिस ने उर्मिला देवी के घर की तलाशी ली, तो घर के एक कोने से 25 लीटर महुआ शराब को बरामद किया गया. पुलिस महिला को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि उर्मिला देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है