सिविल कोर्ट के समीप उचक्कों ने दिया वारदात को अंजाम इलाके में महिला से छिनतई की दूसरी, एक महिला के गले से उड़ायी थी चेन प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय जिले के सबसे संवेदनशील इलाके में महिला से छिनतई की घटना ने नवादा पुलिस की गश्ती की पोल खोल कर रख दी है. इससे पूर्व भी इसी इलाके में झारखंड से अपनी बहन के घर आयी एक महिला के गले से चेन उचक्कों ने खींच ली थी. सप्ताह भर के भीतर ठीक छिनतई की दूसरी वारदात ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाने का काम किया है. बता दें कि सोमवार को दूसरी वारदात को उचक्कों ने सिविल कोर्ट के पास अंजाम दिया है, जबकि पहली वारदात को सिविल कोर्ट से चंद कदम दूर पर सदर प्रखंड कार्यालय के समीप अंजाम दिया था. दोनों ही मामलों की पीड़िता नवादा शहर से बाहर की रहने वाली है. बता दें कि सिविल कोर्ट और सदर प्रखंड के बीच में ही बड़े अधिकारियों और न्यायाधीश का सरकारी आवास है. इसके बावजूद राह चलते छिनतई की घटना से लोग सकते में है. दूसरी वारदात में पकरीबरावां थाना क्षेत्र के सिलौर निवासी महिला बच्ची देवी अपनी बहन के घर नगर थाना क्षेत्र स्थित बुधौल जा रही थी. इसी बीच सिविल कोर्ट के समीप दो उचक्कों ने महिला के कान की बाली और पांच हजार रुपये झपट्टा मार कर मौके वारदात से रफूचक्कर हो गये. इसके बाद पीड़ित महिला नगर थाना पहुंची और आपबीती सुनाते हुए आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इधर, पीड़िता के आवेदन के आलोक में नगर थाना की पुलिस कांड दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है