काशीचक.
गरीब महिलाओं को को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा का सहयोग मिल रहा है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कई योजनाएं संचालित कर रही हैं. स्वरोजगार कर महिलाएं खुद को आत्मनिर्भर बनें, इसके लिए छोटे-छोटे ऋण लेकर महिलाएं सिलाई-बुनाई, घोटे-छोटे खाने-पीने की दुकान व अन्य छोटे व्यवसाय शुरू कर रही है. इसी क्रम में नवादा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की शाखा काशीचक में संयुक्त देयता समूह ऋण के तहत पांच-पांच महिलाओं के दो समूह के महिला सदस्यों के बीच तीन लाख का ऋण बांटा गया. जानकारी देते हुए को-ऑपरेटिव बैंक के ऋण वितरण प्रभारी सह शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि महिलाओं को कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करायी गयी, जिसे वो आसान किस्तों में ऋण चुका सकेंगी. कार्यक्रम में पैक्स संघ जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार समेत अन्य लोग शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है