प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता, चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह
प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस.
संत जोसेफ स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को रोहतास वन विभाग के तत्वावधान में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसका उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना व प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ संदेश देना था. कार्यक्रम का शुभारंभ रोहतास फॉरेस्ट डिवीजन के फील्ड बायोलॉजिस्ट दिग्विजय कुमार, स्कूल निदेशक एवं बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, सासाराम रेंज फॉरेस्टर अमित प्रसाद व स्कूल की प्रधानाचार्य शिवानी कुमारी ने दीप जलाकर किया. दिग्विजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2025 में विश्व पर्यावरण दिवस का मुख्य फोकस प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना है. वहीं, निदेशक संतोष कुमार ने बच्चों को खुद पौधा लगाने व समाज में हर स्तर पर पौधारोपण के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया. कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा आठवीं, नौवीं व 10वीं के छात्रों के बीच चित्रकला, भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. चित्रकला प्रतियोगिता में सोनाक्षी मौर्य ने प्रथम, राजनंदिनी ने द्वितीय और अंकित मौर्य व खुशी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में अव्वल रहे सभी छात्र-छात्राओं को गुप्ता धाम परिसर में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस समारोह में रोहतास वन विभाग द्वारा सम्मानित किया जायेगा. मौके पर एकेडमिक इंचार्ज किरण कश्यप, हरेंद्र कुमार, एमके सिंह, शिवांगी कुमारी, शशि प्रकाश, अभिषेक कुमार, ऋषिका कुमारी, आराध्या कुमारी, रिंकू कुमारी सहित वन विभाग से आभा कुमारी, तूलिका कुमारी, पूजा कुमारी, पंकज कुमार और मनीष कुमार उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है