अस्पताल में डेढ़ माह बाद दम तोड़ा, परिजनों में कोहराम
प्रतिनिधि, रजौली.
थाना क्षेत्र में करीब डेढ़ महीने पहले हुई एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कर्णपुर निवासी नरेश यादव के 22 वर्षीय गोलू कुमार की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस दुखद खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों ने बताया कि धमनी चौक बजरंगबली के पास डेढ़ महीने पहले हुए एक सड़क हादसे में गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसके बाद से उसका लगातार इलाज चल रहा था, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका. सूचना मिलते ही रजौली थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है. गौरतलब है कि दुर्घटना के बाद कुछ लोगों पर जबरदस्ती शराब की ढुलाई कराने का आरोप भी लगाया गया था.क्या कहते हैं थानेदार
इस संबंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद नियमानुसार उचित कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और संबंधित नियमों के पालन की गंभीरता को रेखांकित करती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है