23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैथिली भाषा में नेहा झा मणि को मिला 2025 का साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार, चर्चे में रही ये कविता

साहित्य अकादमी पुरस्कार के अलग-अलग सेगमेंट में बिहार के साहित्यकारों ने परचम लहराया है. बिहार की नेहा झा मणि और मुन्नी कामत को साल 2025 के युवा और बाल साहित्य पुरस्कार से नवाजा गया है. अकादमी ने 18 जून को प्रतियोगिता के विजेताओं की सूची जारी की.

मैथिली भाषा में योगदान के लिए नेहा झा मणि को “साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2025” और मुन्नी कामत को “साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार 2025” से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार उनकी साहित्यिक रचनाओं और मैथिली साहित्य को समृद्ध करने के लिए दिया गया. दोनों लेखिकाओं ने अपनी कृतियों से मैथिली भाषा की सांस्कृतिक विरासत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. यह सम्मान मैथिली साहित्य के लिए गौरव का क्षण है.

कौन हैं नेहा झा मणि ? 

नेहा झा मणि  जन्म 28 जून 1991 को मधुबनी के मंगरौनी में हुआ था. उनकी माता नूतन झा और पिता प्रकाश मणि झा हैं, जबकि उनके पति राजीव झा हैं. उन्होंने एमबीए (मानव संसाधन) और एमएआर (डायरेक्टर, कुशल गुणिनी) की पढ़ाई की है. नेहा झा मणि की ‘इकतारा अहसास’ (2021) और ‘दो साड़ी’ कविता संग्रह काफी चर्चा में रही हैं, इसके साथ ही मैथिली कविता और बाल साहित्य में रचनाएं प्रकाशित हुई हैं.

Bihar
मैथिली भाषा में नेहा झा मणि को मिला 2025 का साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार, चर्चे में रही ये कविता 3

कौन हैं मुन्नी कामत ? 

मुन्नी कामत मधुबनी की रहने वाली हैं. उनके पिता का नाम विद्यानंद झा और माता का नाम लक्ष्मी देवी है. उन्होंने हिंदी में एमए किया और मैथिली में ‘सूरज मन तरसत आंची’ (2017), ‘अंचरा’ (2019), और ‘चुकका’ (2022) जैसी कृतियाँ प्रकाशित कीं. उनकी द्वारा रचित ये तीनों कविताएं चर्चा में रही हैं और उन्हें दूधा कवियत्री सम्मान (2017) और राष्ट्रीय साहित्य सम्मान (2019) से नवाजा गया.

इसे भी पढ़ें: मंगल पांडेय को घेरने की तैयारी में जन सुराज पार्टी, पीएम मोदी से हटाने की अपील 

जूरी में शामिल थे ये सदस्य 

प्रतियोगिता में  विजेताओं के चयन के लिए डॉ अशोक कुमार झा ‘अविचल’; डॉ इन्द्रकांत झा और केदार कानन शामिल थें. विजेताओं को ताम्रफलक (ताम्बे का प्रशस्ति पत्र) और 50 हजार रुपए की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी.

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel