24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार को मिली नई सौगात: 44 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाला ये रेलवे स्टेशन हुआ तैयार

बिहार : सहरसा रेलवे स्टेशन पर पार्किंग, पार्क, एसी वेटिंग रूम, ऑटोमेटिक सीढ़ियां, लिफ्ट, और अन्य कई आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने वर्ल्ड क्लास स्तर के वीआईपी लॉज को भी बनाया है. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल के अपने दौरे के दौरान इसका लोकार्पण कर सकते हैं.

बिहार, दीपांकर श्रीवास्तव: सहरसा रेलवे स्टेशन अब पूरी तरह नए रूप में यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार है. अमृत भारत योजना के तहत 44 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का भव्य कायाकल्प किया गया है. नया स्टेशन न सिर्फ अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, बल्कि इसकी खूबसूरती देख यात्रियों की आंखें खुली की खुली रह जाएंगी. इसे एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं के साथ विकसित किया गया है.

वेटिंग रूम से लेकर लिफ्ट तक वर्ल्ड क्लास सुविधा 

स्टेशन पर पार्किंग, पार्क, एसी वेटिंग रूम, ऑटोमेटिक सीढ़ियां, लिफ्ट, और अन्य कई आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वर्ल्ड क्लास वेटिंग रूम, पुरुषों, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए अलग-अलग टॉयलेट और बाथरूम, टिकट काउंटर, और वीआईपी लॉज भी बनाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को अपने मधुबनी दौरे के दौरान इस नवनिर्मित स्टेशन का लोकार्पण कर सकते हैं. 

सहरसा रेलवे स्टेशन
सहरसा रेलवे स्टेशन

शुरू हो सकती है अमृत भारत एक्सप्रेस

इतना ही नहीं नए स्टेशन से यात्रियों को जल्द एक और बड़ी सौगात मिल सकती है. सहरसा से नई दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की योजना पर काम चल रहा है. यह हाईस्पीड ट्रेन मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र और लखनऊ होते हुए दिल्ली पहुंचेगी. ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं होंगी, जिससे यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा. 

श्रावणी मेले से पहले शुरू हो जाएगा सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन

बता दें कि सिर्फ सहरसा ही नहीं, अमृत भारत योजना के तहत सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का भी सौंदर्यीकरण जोरों पर है. श्रावणी मेले से पहले प्लेटफार्म संख्या चार का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा. वहीं मुंगेर जिले के दो प्रमुख स्टेशन – जमालपुर और नया जमालपुर स्टेशन पर काम अब अंतिम चरण में है. 21 अप्रैल को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के जमालपुर रेल कारखाना दौरे की भी संभावना जताई जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

21 और स्टेशनों का किया जा रहा कायाकल्प

समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि 1000 करोड़ रुपये की लागत से मंडल के 21 रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है. इनमें से चार स्टेशन जून तक तैयार हो जाएंगे. साथ ही दरभंगा स्टेशन को भी विश्व स्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने का काम जल्द शुरू होगा इसका नक्शा बन चुका है और यात्री सुविधाओं को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है. 

इसे भी पढ़ें : शादी में जा रहे दो भाइयों पर समुदाय विशेष के लोगों ने किया हमला, एक की मौत, गांव में तनाव

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel