24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के बिजली उपभोक्ता हो जाएं सावधान! समय पर बिल जमा नहीं किए तो होगा ये एक्शन

Bihar Bijli: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) के प्रबंध निदेशक डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने उपभोक्ताओं से खास अपील की है. उन्होंने कहा कि लंबित बिजली बिलों का शीघ्र भुगतान करें. अन्यथा बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा.

Bihar Bijli: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) के प्रबंध निदेशक डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने लंबित बिजली बिलों का शीघ्र भुगतान करें. अन्यथा बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि गैर-भुगतान वाले क्षेत्रों में सख्ती बढ़ायी जायेगी, और इस अभियान की नियमित समीक्षा की जायेगी. डॉ देवरे गुरुवार को एनबीपीडीसीएल के विशेष राजस्व संग्रह और विच्छेदन अभियान की शुरुआत के अवसर पर यह बातें कहीं.

उन्होंने इस अभियान का उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2024-25 के शेष दो महीनों में बिजली हानि को कम और बकाया राजस्व की वसूली तेज करना है. सभी अधिकारियों को सख्त मॉनीटरिंग सुनिश्चित करने और मीटर रीडरों को डिफॉल्टर उपभोक्ताओं की सूची के आधार पर प्राथमिकता तय कर बकाया वसूली करने के निर्देश दिये गये हैं. बिजली आपूर्ति के लिए समय पर बिल भुगतान जरूरी एनबीपीडीसीएल को बिजली की खरीद के लिए प्रतिमाह बिजली उत्पादकों को भुगतान करना पड़ता है.

AI की मदद से बिजली खर्च में कर सकेंगे कटौती

इसके अलावा, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को ऊर्जा विश्लेषण प्रदान करने के लिए आरइसी और बिजली टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है. इस समझौते के तहत, उपभोक्ताओं को एआइ संचालित ऊर्जा विश्लेषण उपलब्ध करवाए जाएंगे. जिससे उन्हें अपने बिजली बिलों को कम करने में मदद मिलेगी.

Also Read: क्या राजनीति में एंट्री मारेंगे शिवदीप लांडे? उनकी ये लेटेस्ट पोस्ट ने मचाई हलचल…

बिजली वितरण क्षेत्र के आधुनिकरण का है कदम

यह साझेदारी एसबीपीडीसीएल की परिचालन दक्षता को भी बढ़ायेगी, जिससे लोड प्लानिंग, डिमांड साइड मैनेजमेंट और ग्रिड रिलायबिलिटी में सुधार होगा. एसबीपीडीसीएल के एमडी महेंद्र कुमार ने कहा कि उपभोक्ताओं को वास्तविक समय में प्रभावी ऊर्जा विश्लेषण प्रदान करना बिहार के बिजली वितरण क्षेत्र के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. समझौता पत्र पर एसबीपीडीसीएल के महाप्रबंधक (राजस्व) अरविंद कुमार, आरइसी के क्षेत्रीय कार्यपालक सेरिन कुमार बागे और चिजली टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक समरजीत घोष ने हस्ताक्षर किया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel