अररिया, मृगेन्द्र मणि सिंह : मंगलवार को 12वीं के जारी किये गये रिजल्ट में शहर के सुभाष चौक वार्ड संख्या 01 निवासी फारबिसगंज कॉलेज आईकॉम की छात्रा निधि शर्मा ने जिले में पहला और राज्य में चौथा स्थान हासिल किया है. निधि शर्मा ने इंटर आईकॉम के परीक्षा में कुल 470 अंक प्राप्त कर बिहार में चौथा स्थान हासिल किया है. ये उपलब्धि हासिल करके निधि ने न केवल अपने माता-पिता व परिवार और फराबिसगंज शहर का बल्कि अररिया जिला का मान बढ़ाया है. निधि ने इस सफलता का श्रेय अपने पिता जगरनाथ शर्मा,मां सीमा शर्मा,दादा गमहरी शर्मा,दादी विमला देवी के अलावा कॉमर्स सेंटर कोचिंग संस्थान के निदेशक अय्यूब खान को दी है.

बिहार बोर्ड ने भी निधि से पूछा सवाल
निधि ने मैट्रिक का परीक्षा वर्ष 2023 में श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर से प्रथम श्रेणी से पास कर आईकॉम में फारबिसगंज कॉलेज में नामांकन कराया. इंटर के पढ़ाई के तैयारी के दौरान उक्त कोचिंग संस्थान के अय्यूब खान सर ने उन्हें नोट्स आदि दे कर तैयारी कराया. निधि ने बताया कि परीक्षा देने के बाद 19 मार्च को बिहार बोर्ड से उन्हें मैसेज आया. जिसके बाद वह पटना आई, जहां उनका काउंसिलिंग हुआ. एकाउंट्स से ही सारे बेसिक प्रश्न पूछे गये. जहां उन्होंने सारे सवालों का सही जवाब दिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बैंकर बनना चाहती हैं निधि
निधि शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह बैंकिंग क तैयारी कर रही हैं. प्रतियोगिता परीक्षा पास कर वह बैंकर बनना चाहती हैं. निधि शर्मा के पिता जगरनाथ शर्मा लकड़ी के फनीचर का दुकान चलाते है. जबकि मां सीमा शर्मा गृहणी है. निधि शर्मा दो भाई दो बहनों में तीसरे नंबर पर है. बड़ा भाई सौरभ शर्मा बैंगलुरु में बीबीए का पढ़ाई कर रहा है. जबकि छोटा भाई हरेंद्र शर्मा एमपीएस में वर्ग अष्टम का छात्र है. वहीं बड़ी बहन खुशबु शर्मा एम कॉम कर चुकी है. निधि की सफलता पर उन्हें बधाई देने के लिए उनके घर पर लोगों की भीड़ लगी हुई है.