23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के तीन जिलों की सड़कों के लिए सरकार ने खोला खजाना, 66.66 करोड़ की लागत से होगा चौड़ीकरण

बिहार: राजधानी पटना में राजेंद्र पथ सहित ज्ञान गंगा, पेपर मिल, बुद्ध मूर्ति, विजय चौक, कांग्रेस मैदान, पीरमुहानी आदि मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 20.11 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गयी है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने मुंगेर और दरभंगा जिलों में प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण की तीन बड़ी योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है.

बिहार: राज्य सरकार ने राजधानी पटना सहित मुंगेर और दरभंगा जिलों में प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण की तीन बड़ी योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि इन योजनाओं पर कुल 66.66 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. यह कार्य नयी राजधानी पथ प्रमंडल, मुंगेर और दरभंगा पथ प्रमंडल के तहत कराया जायेगा.

पटना के लिए जारी हुआ 20.11 करोड़ 

राजधानी पटना में राजेंद्र पथ सहित ज्ञान गंगा, पेपर मिल, बुद्ध मूर्ति, विजय चौक, कांग्रेस मैदान, पीरमुहानी आदि मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 20.11 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गयी है. इस परियोजना में मुख्य मार्ग के अलावा उससे जुड़े संपर्क मार्गों का भी आधुनिकीकरण किया जायेगा. इससे यातायात में सुविधा बढ़ेगी और क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्र में प्रभावी यातायात नेटवर्क सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है.

मुंगेर को सरकार ने दिया 21 करोड़ 

इसी तरह मुंगेर में चुआबाग से हसनगंज बजरंगबली चौक (एनएच-80) तक जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जायेगा. इसके लिए 21 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी मिली है. यह सड़क खनकाह रहमानी उर्दू कॉलेज, तेल गोदाम (मकससपुर), कासीम बाजार थाना क्षेत्र से होकर गुजरेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दरभंगा के लिए जारी हुआ 25.55 करोड़ 

दरभंगा जिले में ननौरा से मोहम्मदपुर तक की 6.84 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 25.55 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. यह योजना वर्ष 2025-26 के लिए स्वीकृत की गयी है. इस परियोजना से आवागमन सुगम होगा और सामाजिक-आर्थिक विकास को गति मिलेगी. वर्तमान में यह मार्ग संकरा है और यातायात में परेशानी उत्पन्न करता है. इसके चौड़ीकरण से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: PM मोदी की कैबिनेट में बिहार से हैं 8 मंत्री, 9वीं की जल्द हो सकती है एंट्री

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel