23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगीर में दो फाइव स्टार होटल बनाएगी नीतीश सरकार, खिलाड़ियों की सारी जरूरतों का रखा जाएगा ख्याल 

राजगीर: बिहार की नीतीश सरकार राजगीर में दो फाइव स्टार होटल बनाने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि राजगीर में बनने वाले इन दोनों होटलों को पीपीपी मोड में बनाया जाएगा. वहीं, सुल्तान पैलेस परिसर में हेरिटेज होटल बनाने की भी योजना है.

राजगीर, कैलाशपति मिश्र: जिले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण अंतिम चरण में है,जबकि इस क्षेत्र में लगातार अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहे हैं. ऐसे में खिलाड़ियों की सुविधा को देखते हुए राजगीर में फाइव स्टार होटल की जरूरत महूसस की जा रही है. इसको देखते हुए सरकार राजगीर में दो पांच सितारा होटल पीपीपी मोड में निर्माण करने की योजना पर विचार कर रही है. अभी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में आने वाले खिलाड़ियों को पटना या गया होटलों में ठहराने की व्यवस्था की जाती है.

पाटलिपुत्र अशोक के लिए लेटर ऑफ अवार्ड जारी

होटल पाटलिपुत्र अशोक की लगभग 1.5 एकड़ भूमि पर पांच सितारा होटल का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए मेसर्स कुमार इंफ्राट्रेड एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड पटना को पांच सितारा होटल निर्माण के लिए चयनित करने के बाद लेटर ऑफ अवार्ड जारी कर दिया गया है.चयनित एजेंसी ने पर्यटन विभाग को सूचित किया है कि उन्होंने तीन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध पांच सितारा होटल ब्रांडों को होटल निर्माण हेतु सूचीबद्ध किया है.इन ब्रांड में जेडब्ल्यू मैरियट, हयात रीजेंसी तथा आईटीसी होटल शामिल है.एजेंसी होटल पाटलिपुत्र अशोक, पटना की भूमि पर न्यूनतम 100 कमरों वाले फाइव स्टार होटल संचालित करने के लिए उपरोक्त तीन ब्रांडों में से किसी एक को चयनित करेगी.

Ai Image
Ai image

बांकीपुर के लिए सात अगस्त को खोली जायेगी तकनीकी बोली

राज्य सरकार बांकीपुर बस स्टैंड की जमीन पर पांच सितारा होटल बनाने की योजना बनायी है. पांच सितारा होटल के लिए पहले बोली लगी थी,लेकिन इसमें केवल एक ही होटल कंपनी ने भाग लिया था. इस कारण से पर्यटन विभाग का टेंडर को रद्द करना पड़ा.बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) ने बांकीपुर बस स्टैंड की जमीन पर पांच सितारा होटल के निर्माण के लिए दोबारा तकनीकी इ-बोली आमंत्रित की गयी है.इसकी तकनीकी बोली सात अगस्त को खोली जायेगी, उसके बाद इसके लिए वित्तीय बोली बाद में जारी की जायेगी.बांकीपुर बस स्टैंड परिसर में लगभग 3.24 एकड़ भूमि पर होटल बनाया जाना है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सुल्तान पैलेस को लेकर असमंजस की स्थिति

सुल्तान पैलेस परिसर में हेरिटेज होटल बनाने की योजना है,लेकिन इसके टेंडर में किसी कंपनी ने भाग ही नहीं ली.फिलहाल सुल्तान पैलेस को लेकर असमंजस की स्थिति है. सरकार इसके लिए अधिसंरचना विकास प्राधिकारण को दोबारा से विचार करने का निर्देश दिया है.सुल्तान पैलेस की 4.89 एकड़ जमीन पर 150-150 कमरों का हेरिटेज होटल का निर्माण किया जाना है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: चिराग पासवान ने 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान, BJP और JDU को होगा फायदा

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel