23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: अदब से ले नाम, नीतीश कुमार तेजस्वी के लिए पिता समान, लालू के करीबी रहे नेता की सलाह 

Bihar: पाटलीपुत्र से सांसद रहे रामकृपाल यादव ने गुरुवार को बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में मिली हार की वजह से RJD नेता परेशान हो गए है.

Bihar: पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने गुरुवार को बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने तेजस्वी यादव के ‘मानसिक रूप से बीमार लोग के बिहार चलाने’ वाले बयान पर कहा कि उप चुनाव में राजद का सूपड़ा साफ होने से राजद नेता परेशान हो गए हैं. 

2024 12 26T175243.944
पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव

नीतीश कुमार तेजस्वी के लिए पिता समान: रामकृपाल

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए रामकृपाल यादव ने कहा कि अगर आप प्रतिपक्ष के नेता हैं, तो किसी भी नेता के विरोध में ऐसी बात नहीं करनी चाहिए. नीतीश कुमार न केवल बिहार के मुख्यमंत्री हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं, बल्कि, उनके पिता तुल्य भी हैं। उनके बारे में ऐसा बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे उन्हें कुछ प्राप्त नहीं होगा. 

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

नीतीश कुमार भारत रत्न के हकदार 

पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक को भारत रत्न दिए जाने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर नीतीश कुमार को भारत रत्न दिया जाना चाहिए. उन्होंने विगत वर्षों में जिस प्रकार से निःस्वार्थ भाव से बिहार के लोगों की सेवा की है और बिहार को आगे ले जाने का काम किया है, बिहार को ‘जीरो से हीरो’ बनाया है, वह तारीफ योग्य है. इसलिए, उनको जो भारत रत्न देने की मांग हो रही है, वह मिलना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: BJP सांसद ने लालू यादव के लिए मांगा संयुक्त राष्ट्र अवॉर्ड, कहा- मोदी सरकार UN से दिलाए पुरस्कार

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel