24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून लागू होने से कोई नहीं रोक सकता,  BJP के दिग्गज नेता ने ममता को दी चुनौती 

बिहार : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले दिनों ऐलान किया कि बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं होगा. उनके इस बयान पर अब राजनीति तेज होती जा रही है. मोदी कैबिनेट में मंत्री रहे पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि देश की संसद ने कानून को पास किया है, बाध्यता है कि हर राज्य इसे लागू करेगा.

बिहार के वैशाली के हाजीपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  के वक्फ कानून लागू नहीं करने के बयान पर पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भारत के संविधान पर भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि देश की संसद ने कानून को पास किया है, बाध्यता है कि हर राज्य इसे लागू करेगा. वक्फ कानून कोई नहीं रोक पाएगा. पश्चिम बंगाल में भी वक्फ कानून लागू होने से कोई नहीं रोक सकता है. 

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव
पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव

बंगाल में एक तबके को किया जा रहा टारगेट : रामकृपाल

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पश्चिम बंगाल में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिस तरीके से घटनाएं हो रही हैं, हिंसा का दौर चल रहा है, वह वहां के मुख्यमंत्री के लिए शुभ संकेत नहीं है. बड़े पैमाने पर लोग वहां से पलायन कर रहे हैं. लगता ही नहीं है कि वहां कानून का राज है. पश्चिम बंगाल में अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. जिस तरह से वहां की मुख्यमंत्री के संरक्षण में आतंक का वातावरण पैदा किया गया, एक वर्ग और तबके को टारगेट किया जा रहा है, क्षेत्र से भगाने की कोशिश की जा रही है, यह बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है. 

देश के मुसलमानों को गुमराह कर रही  ममता : शाहनवाज हुसैन

वहीं, भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ममता बनर्जी वक्फ संशोधन कानून को लेकर पूरे देश के मुसलमानों को गुमराह कर रही हैं. पश्चिम बंगाल में उन्होंने जो चिंगारी लगा दी है, वह पूरे देश को जलाना चाहती हैं. जिस तरह वक्फ कानून से पहले सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट को लेकर मुस्लिम समाज को भड़काया गया था, अब वह इस पर लोगों को भड़का रही हैं. ममता बनर्जी लोगों को गुमराह करना बंद करें. उनके सर्टिफिकेट की जरूरत न चंद्रबाबू नायडू को है और न ही नीतीश कुमार को. 

बंगाल से हिंदू कर रहे पलायन 

बता दें कि संसद से वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित होने के बाद मुर्शिदाबाद में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन हुए, जो बाद में हिंसक हो गए. बड़ी संख्या में हिंदू वहां से पलायन कर रहे हैं. इसी बीच, कलकत्ता हाईकोर्ट की एक विशेष डिवीजन बेंच के निर्देश के बाद मुर्शिदाबाद जिले में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को तैनात किया गया है. 

इसे भी पढ़ें : रेल मंत्री रहते नीतीश कुमार ने की थी IRCTC की शुरुआत, एक फैसले ने लोगों का सफर कर दिया आसान

इसे भी पढ़ें : Bihar Politics : शिवदीप लांडे के बाद एक और IPS ने बिहार की राजनीति में मारी एंट्री, थामा इस पार्टी का हाथ

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel