23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर: दुनिया में कहीं नहीं दूसरा जोड़ा महादेव, कर्ण भी करते थे पूजा

भागलपुर: मेला समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह सोलंकी बताते हैं कि दुनिया में कहीं भी जोड़ा शिवलिंग देखने-सुनने को नहीं मिलता है.

भागलपुर: कोई प्रचार-प्रसार नहीं. न ब्रांडिंग से कोई मतलब. जिनसे भी हाल-चाल पूछिए, एक ही जवाब मिलता है-सब जोड़ा महादेव की कृपा है. ऊबड़-खाबड़ सड़कों से होते हुए इसी जोड़ा महादेव के गांव ऊपरी भिट्ठी (सबौर) में गुरुवार को हम पहुंचते हैं. गांव के मुहाने पर साधारण-सा तोरणद्वार मिलता है, जहां लाउडस्पीकर पर गाना बज रहा होता है. यहां तो ऐसा कुछ नहीं लगा कि अंदर का नजारा कुछ और ही होगा. लेकिन जैसे ही हम गांव पहुंचते हैं, माहौल ही बदल जाता है. मेला में सैकड़ों लोग, पर गजब की शांति. सहौड़ा नाथ जोड़ा महादेव के मंदिर में इसी परिसर के कुएं के जल से एक तरफ लगातार हो रहा जलाभिषेक, तो दूसरी ओर अखाड़े की तैयारी करते कई राज्यों के पहलवान. अखाड़े के दर्शक दीर्घा में भरते जा रहे लोग. मंदिर के ठीक बगल में स्टेज पर पर्दे टांगते मजदूर. पूछने पर बताते हैं कि रात में ”हथकड़ी खोल दो” नाटक का मंचन होगा. विभिन्न गांवों से महिलाओं का अपने बच्चे-पति या सहेलियों के साथ जुटान दोपहर में ही शुरू हो गया था. मेले में झूले, अलग-अलग सामग्रियों की कतारों में सजी दुकानें. यहां चूड़ी, बिंदी, टीका, रंगों का टैटू, जलेबियां, शीतल पेय, खिलौने आदि सामग्री सजी हुई. ग्रामीण बताते हैं कि महाशिवरात्रि पर यहां हर वर्ष मेला लगता है. शुक्रवार को भी मेला का आयोजन होगा.

आज भोजपुरी गायक आयेंगे

शुक्रवार को जोड़ा महादेव मंदिर परिसर में दंगल का आयोजन होगा. दंगल में भाग लेने के लिए बनारस से शुभांशु व विराट, गाजीपुर से शुभम व दिवाकर, ऊपरी भिट्ठी से बलराम कुमार यादव आदि भाग ले रहे हैं. भोजपुरी गायक रितेष पांडेय शुक्रवार को आयेंगे.

दुनिया में दूसरा जोड़ा महादेव नहीं

मेला समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह सोलंकी बताते हैं कि दुनिया में कहीं भी जोड़ा शिवलिंग देखने-सुनने को नहीं मिलता है. मंदिर परिसर का पीपल पेड़ भी प्राचीन है. मंदिर के सेवायत आनंद कुमार मिश्र कहते हैं कि सहौड़ा नाथ जोड़ा महादेव हर कष्ट का निवारण करते हैं. यह कितना पुराना है, यहां इसकी जानकारी किसी को नहीं है.

कर्ण भी करते थे जोड़ा महादेव की पूजा

ग्रामीण सत्यनारायण सिंह बताते हैं कि हमलोग अपने पुरखों से सुनते आये हैं कि जोड़ा महादेव बाबा की पूजा दानवीर कर्ण भी करते थे. महिमा अपरंपार है. सबका कष्ट हरते हैं.

अब तक कई लोगों की बीमारी दूर हुई

ग्रामीण मटरु सिंह बताते हैं कि जोड़ा महादेव बहुत शक्तिशाली हैं. यहां जो भी मन्नत लेकर आयेंगे, जरूर पूरी होगी. ऐसा सदियों से होता आ रहा है. बाबा पर सभी का अटूट विश्वास है.

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel