27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज प्रताप ही नहीं तेजस्वी ने भी की है लव मैरिज, अनुष्का के मामा ने लालू परिवार को लेकर किया बड़ा खुलासा

बिहार: तेज प्रताप यादव की गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के मामा प्रोफेसर फनी यादव ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि लालू परिवार में किसी ने पहली बार लव मैरिज नहीं किया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी लव मैरिज किया है.

बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार यानी की लालू परिवार में जब से अनुष्का और तेज प्रताप के रिश्ते का खुलासा हुआ है, इस मुद्दे पर हर रोज कोई न कोई नया खुलासा हो रहा है. इसी कड़ी में लालू परिवार को लेकर एक बड़ा खुलासा अनुष्का के मामा प्रोफेसर फनी यादव ने किया है. गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि लालू परिवार के लोग धमकी देकर ठीक नहीं कर रहे. हम भी उनसे फरिया लेने की ताकत रखते हैं.

तेजस्वी के प्रेम प्रसंग को शादी में बदल चुका है लालू परिवार: फनी यादव 

फनी यादव ने लालू परिवार को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि तेज प्रताप यादव ने अनुष्का से प्यार करके कोई अपराध नहीं किया है. जब लड़का लड़की बालिग होता है तो संविधान उन्हें अपनी पसंद से रिश्ता कायम करने का अधिकार देता है. ऐसा नहीं है कि लालू परिवार में तेज प्रताप ने पहली बार प्यार करके शादी किया है. तेज प्रताप से पहले तेजस्वी ने भी लव मैरिज किया है. लालू यादव ने तेजस्वी के प्रेम प्रसंग को शादी में बदल चुके हैं. उनको पूरी पार्टी की कमान देकर नेता प्रतिपक्ष बना दिया. लेकिन दूसरे बेटे का मामला आया तो घर से निकाल दिए. ऐसा नहीं होना चाहिए. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

फरियाने में हम पीछे नहीं हटेंगे: फनी यादव 

मामले में आगे बढ़कर फनी यादव ने कहा कि हम लोग शरीफ और इज्जतदार परिवार से आते हैं. कोई माफिया नहीं हैं. लालू परिवार के सदस्य नागेंद्र यादव, साला सुभाष यादव और साधु यादव. जिन लोगों की वजह से लालू राज की पहचान जंगलराज की बन गई. हमारा परिवार प्रतिष्ठित जमीनदार और क्रांतिकारी परिवार है. ये लोग धमकी नहीं दे. फरियाना में हम पीछे नहीं हट सकते लेकिन कानून को हम लोग मानते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने बहन के परिवार को समुचित सुरक्षा देने की मांग फनी यादव ने की है.

इसे भी पढ़ें: पटना पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, थोड़ी देर में करेंगे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्धाटन

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel