23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: एनपीए ने बजा दी खतरे की घंटी! बिहार में बैंकों के हर 100 में 7 रुपये नहीं लौटाए गए 

Bihar News: बिहार में बैंकों के दिए गए कर्ज में से 24,170 करोड़ रुपये नहीं लौटाए गए हैं। इसे एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट) कहा जाता है, यानी ऐसा कर्ज जो समय पर नहीं लौटाया गया हो. 

Bihar Bank NPA: मार्च 2024 तक की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कुल 3.19 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया था। इसमें से 7.57% यानी 24,170 करोड़ रुपये एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट) हो गया है. पिछले साल मार्च 2023 में एनपीए 23,193 करोड़ था.  यानी एक साल में करीब 977 करोड़ रुपये का एनपीए और बढ़ गया. 

ग्रामीण बैंकों की हालत सबसे खराब

राज्य के ग्रामीण बैंकों का एनपीए सबसे ज्यादा 21.34% है. इसका मतलब है कि हर 100 रुपये में से 21 रुपये का कर्ज वापस नहीं आ रहा. कमर्शियल बैंकों (जैसे SBI, PNB आदि) का एनपीए 6.98%, निजी बैंकों का 2.64% और सहकारी बैंकों का 2.02% है. 

बैंकों का एनपीए कितना है (सारणी में):

बैंक का नामदिया गया कर्ज (₹ करोड़ में)एनपीए (₹ करोड़ में)एनपीए प्रतिशत
वाणिज्यिक बैंक1,83,12512,7866.98%
ग्रामीण बैंक85,4973,72721.34%
निजी बैंक31,9068422.64%
सहकारी बैंक30,1846642.02%
अन्य वित्तीय संस्थाएं3,0811514.90%
कुल3,19,29324,1707.57%

(सूचना स्रोत: राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति)

किसानों को लोन देने में बैंक अब पीछे हट रहे हैं

बैंकों को आशंका है कि दिया गया कर्ज वापस नहीं आएगा, इसलिए वे नए लोन देने में हिचकिचा रहे हैं. यह स्थिति खासकर कृषि क्षेत्र में ज्यादा दिख रही है, जहां किसान लोन लेने के बावजूद समय पर राशि नहीं लौटा पा रहे हैं. ऐसे में बैंक अब खेती के लिए कर्ज देने से बच रहे हैं.

Also Read: सभी खाली पदों को भरेगी सरकार, कल 21,391 नवनियुक्त सिपाहियों नियुक्ति पत्र देंगे सीएम नीतीश

सबसे ज्यादा एनपीए छोटे उद्योगों (MSME) में

कर्ज का सबसे बड़ा हिस्सा खेती (1.15 लाख करोड़), एमएसएमई (94,578 करोड़), शिक्षा और आवास (52,311 करोड़) और बाकी अन्य कामों के लिए है. सबसे ज्यादा एनपीए एमएसएमई क्षेत्र में है – 16.39%, इसके बाद शिक्षा में 6.53% और खेती में 4.64%. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel