23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

International Yoga Day 2025: पटना में योग से हुआ सेहत का सूर्योदय, आम से लेकर खास तक ने लगाया ध्यान 

International Yoga Day 2025: राजधानी के विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों और आम नागरिकों तक ने पूरे उत्साह से योगाभ्यास किया. बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं -सभी ने मिलकर निरोगी जीवन का संकल्प लिया.

International Yoga Day 2025:  शनिवार की सुबह राजधानी पटना योग के रंग में रंगी नजर आयी. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पटनाइट्स ने अपने दिन की शुरुआत ध्यान व योग से की. राजधानी के विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों और आम नागरिकों तक ने पूरे उत्साह से योगाभ्यास किया. बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं -सभी ने मिलकर निरोगी जीवन का संकल्प लिया. सुबह की शांत फिजाओं में लोगों ने सूर्य नमस्कार, पद्मासन, वज्रासन, सिद्धासन, मत्स्यासन, वक्रासन, उष्ट्रासन, गोमुखासन, कपालभाति, मकरासन और भुजंगासन जैसे योगाभ्यास किये. खासकर युवाओं में योग के प्रति विशेष उत्साह देखा गया. कई युवाओं ने योग करते हुए तस्वीरें खिंचवाईं और सोशल मीडिया पर रील्स के जरिए इस अनुभव को साझा किया.

पाटलीपुत्रा खेल परिसर में हुआ भव्य आयोजन

राजधानी पटना स्थित कंकड़बाग के पाटलीपुत्रा खेल परिसर में शनिवार को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया. राज्यस्तरीय इस समारोह की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी भाग लिया. योग दिवस के इस आयोजन में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और सामूहिक योगाभ्यास कर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया.

विश्व के करीब 200 देश योग को अपना चुके हैं: सम्राट चौधरी

इस मौके पर मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जदयू नेता और मंत्री विजय चौधरी, सांसद रविशंकर प्रसाद, सांसद भीम सिंह, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, मंत्री नितिन नवीन, विधायक अरुण सिन्हा, भाजपा नेता रितुराज सिन्हा सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे. योग विशेषज्ञों द्वारा योगासन, प्राणायाम और ध्यान सत्र का संचालन किया गया, जिसमें हर वर्ग के लोगों ने उत्साह से भाग लिया. योग दिवस पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आज विश्व के करीब 200 देश योग को अपना चुके हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल का प्रतिफल है. उन्होंने कहा कि योग से शरीर रिचार्ज होता है और यह स्वस्थ जीवन की कुंजी है. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मन का संतुलन ही सच्चा सुख है और योग के माध्यम से जीवन को सुंदर बनाया जा सकता है.

‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ के लिए मनाया गया योग

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” वैश्विक मानवता के लिए अत्यंत प्रासंगिक है. उन्होंने कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखने, बल्कि मस्तिष्क को शांत और जीवन को संतुलित करने की वैज्ञानिक पद्धति है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से योग को वैश्विक पहचान मिली है और यह भारत की ओर से विश्व को मिला अमूल्य उपहार है. इस अवसर पर सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय संस्कृति से जुड़ी इस विधा को वैश्विक मंच पर पहचान दिलायी है. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत ने भी संबोधित किया. आयोजन में राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, विधायक, सांसद, चिकित्सक, युवा और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

1. राष्ट्रीय डॉल्फिन शोध केंद्र

राष्ट्रीय डॉल्फिन शोध केंद्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया. केंद्र निदेशक डॉ गोपाल शर्मा ने योग की महत्ता बताते हुए विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया. उन्होंने कहा कि योग तन, मन और मस्तिष्क को स्वस्थ रखता है. कार्यक्रम में रेंज ऑफिसर प्रेम कुमार केसरी, फोरेस्टर अमृत राज सहित कई वनकर्मी एवं डॉल्फिन केंद्र के स्टाफ ने भाग लिया. सभी ने योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की शपथ ली. यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में सराहनीय पहल रहा.

2. जेडी वीमेंस कॉलेज

जेडी वीमेंस कॉलेज में योग दिवस के अवसर पर छात्राओं और शिक्षकों ने विभिन्न योग आसनों का अभ्यास किया. प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने छात्राओं को योग को दैनिक जीवन में शामिल करने की प्रेरणा दी. योग गुरु रंजीत, शोभा और सीमा ने विभिन्न आसनों से होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला. 60 छात्राओं समेत प्रो शांता झा, डॉ स्मृति आनंदन व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं इस आयोजन में मौजूद रहीं. कार्यक्रम ने मानसिक एवं शारीरिक संतुलन बनाए रखने में योग की उपयोगिता को रेखांकित किया.

3. मगध महिला कॉलेज

मगध महिला कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छात्राओं और शिक्षकों ने मिलकर योगाभ्यास किया. एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ सुचिता अर्पण, डॉ सुजाता कुमारी और डॉ ज्योति दुबे ने योग के लाभों पर विस्तार से बताया. प्राचार्या प्रो नमिता कुमारी ने योग को दैनिक दिनचर्या में अपनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि रोज आधे घंटे योग करने से तन-मन स्वस्थ रहता है. कार्यक्रम का समापन ध्यान सत्र के साथ हुआ, जिसने प्रतिभागियों को मानसिक शांति का अनुभव कराया.

4. अरविंद महिला कॉलेज

श्री अरविंद महिला कॉलेज में एनएसएस और एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में योग दिवस पर विशेष सत्र आयोजित हुआ. प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने पर बल दिया. कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय कुमार सिंह ने किया, जिन्होंने सरल और प्रभावी योग अभ्यासों के माध्यम से प्रतिभागियों को मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया. छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर योग की उपयोगिता को महसूस किया. आयोजन ने योग के वैज्ञानिक पहलुओं को भी उजागर किया.

5. गंगा देवी महिला कॉलेज

गंगा देवी महिला कॉलेज में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन हुआ जिसमें प्राचार्या प्रो रिमझिम शील ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. गेस्ट योगा प्रशिक्षक अभिषेक कुमार ने छात्राओं को सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, भस्त्रिका आदि योगाभ्यास कराया. डॉ मंजू कुमारी ने मानसिक स्वास्थ्य और सकारात्मक सोच पर अपने विचार साझा किये. शिक्षकों, छात्राओं और कर्मियों की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को सफल बनाया. कार्यक्रम ने तन, मन और चेतना के संतुलन की महत्ता को रेखांकित किया.

6. बिहार खादी बोर्ड

बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ध्यान व योग सत्र आयोजित किया गया. यह सत्र सहजयोग पद्धति से शिव नंदन प्रसाद के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ, जिसमें इड़ा, पिंगला, सुषुम्ना नाड़ी और कुंडलिनी जागरण की प्रक्रिया को सरल शब्दों में समझाया गया. प्रतिभागियों को आत्म-साक्षात्कार और आंतरिक ऊर्जा अनुभव का अवसर मिला. आयोजन ने योग के माध्यम से आत्मिक शांति और ऊर्जा संतुलन की आवश्यकता को रेखांकित किया. बापू कक्ष में हुआ यह सत्र आत्म विकास की दिशा में प्रेरणादायक रहा.

7. खुदा बख्श लाइब्रेरी

खुदा बख्श लाइब्रेरी में योग दिवस पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए योग को तनाव प्रबंधन और स्वास्थ्य का साधन बताया. उन्होंने ध्यान, प्राणायाम और स्थिर आसनों के लाभों को समझाया. डॉ गोडाकिस वेट्स ने योग अभ्यास कराया और इसे शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक विकास का माध्यम बताया. प्रधानमंत्री का योग संबोधन भी प्रसारित हुआ. प्रतिभागियों को योग लोगो वाली टी-शर्ट प्रदान कीगयी. यह आयोजन मानसिक संतुलन और आंतरिक शांति की दिशा में महत्वपूर्ण पहल रहा.

8. श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र

श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग सत्र और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए. उद्घाटन सोमेश्वर राव चव्हाण ने किया, जबकि योग गुरु नितिक्षा पायल ने वृक्षासन, कपालभाति और सूर्य नमस्कार जैसे आसनों का अभ्यास कराया. कार्यक्रम में 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया.इसके अतिरिक्त “स्वास्थ्य के लिए योग” विषय पर फिल्म प्रदर्शन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. कार्यक्रम ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से योग के महत्व को उजागर किया और युवाओं को योग के प्रति जागरूक किया.

9. बिहार ललित कला अकादमी

बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और बिहार ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में योग दिवस पर योग सत्र आयोजित हुआ.प्रशिक्षिकाएं खुशी प्रिया और अनुराधा कुमारी ने प्रतिभागियों को योग, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया. कार्यक्रम में निदेशक रूबी, उप-सचिव अनिल सिन्हा व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही. यह आयोजन शारीरिक व मानसिक संतुलन बनाए रखने में योग की भूमिका को रेखांकित करता है. उपस्थित कलाकारों और कर्मियों ने योग को अपनी दिनचर्या में अपनाने का संकल्प लिया.

10. नोबा नगर, फुलवारी शरीफ

नोबा नगर फेज 1, फुलवारी शरीफ में योग संगम कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम का आयोजन आयुष मंत्रालय के निर्देश पर इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन द्वारा किया गया. डॉ पंकज कुमार की अध्यक्षता और मंत्री डॉ अशोक चौधरी की उपस्थिति में योगाभ्यास प्रारंभ हुआ. अतिथियों में एमएलसी रीना यादव और डॉ सुरेंद्र कुमार शामिल रहे. मंच संचालन प्रियंका सिंह ने किया. मंत्री ने योग को अनुशासित जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बताया और नियमित योगाभ्यास पर बल दिया.

11. पटना जू (संजय गांधी जैविक उद्यान)

पटना के जैविक उद्यान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्नेही इंटरनेशनल द्वारा योग सत्र आयोजित किया गया. डॉ श्रीराम शाह ने योग, ध्यान और प्राणायाम के लाभों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष एच एन प्रसाद ने किया. मीतू कुमारी ने उपस्थित लोगों को योगाभ्यास कराया. कार्यक्रम में जू कर्मियों, मॉर्निंग वॉकर्स, डॉक्टर्स और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. आयोजन ने योग को प्रकृति के समीप अभ्यास करने के महत्व को भी रेखांकित किया.

12. रोटरी क्लब ऑफ पटना

रोटरी क्लब ऑफ पटना एवं मैटरनिटी एंड चाइल्ड वेलफेयर सेंटर द्वारा योग दिवस पर संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि रेशमा आरिफ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और योग को आत्मिक व मानसिक स्वास्थ्य का आधार बताया. योग सत्र का संचालन संजय कुमार व अन्य प्रशिक्षकों ने किया. अध्यक्षता डॉ शंकर नाथ एवं संचालन डॉ दीप्ति सहाय ने किया. क्लब अध्यक्ष राज किशोर सिंह सहित सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही. कार्यक्रम में कई डॉक्टरों और समाजसेवियों की उपस्थिति रही.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

13. कला जागरण, पटना

कला जागरण, पटना द्वारा आयोजित विशेष योग सत्र में योग प्रशिक्षिका रीना कुमारी ने योग को संतुलित जीवनशैली की कुंजी बताया. उन्होंने मानसिक और शारीरिक चेतना को जागृत करने की विधियों को सिखाया. अध्यक्ष गणेश प्रसाद सिन्हा, उपाध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद सिन्हा एवं सचिव सुमन कुमार ने भी योग के महत्व पर अपने विचार रखे.सत्र में रंगकर्मी, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए. आयोजन ने कला और योग के समन्वय से जीवन को अधिक सकारात्मक और केंद्रित बनाने का संदेश दिया.

इसे भी पढ़ें: Patna-Purnia Expressway: 18 हजार करोड़ की लागत से बिहार में बन रहा एक्सप्रेसवे, 9 घंटे की दूरी महज 3 घंटे में होगी पूरी

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel