23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांटी में भीषण सड़क हादसे में एक की मौत, तीन घायल

कांटी.थाना अंतर्गत दामोदरपुर के पास मंगलवार को ऑटो में एक अज्ञात चारपहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गए. टक्कर के बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर सभी को पास के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा.

कांटी.थाना अंतर्गत दामोदरपुर के पास मंगलवार को ऑटो में एक अज्ञात चारपहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गए. मृतक की पहचान वार्ड 8 दामोदरपुर निवासी शहीम अहमद के पुत्र मो शमीम के रूप में हुई है. टक्कर के बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर सभी को पास के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा. सूचना पर थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने अपर थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह, मोतीलाल राम को पुलिस बल के साथ दुर्घटनास्थल पर भेजा. 

कई गाड़िया आपस में टकराई 

अपर थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने अस्पताल पहुंच घायलों से पूछताछ की. साथ ही स्थल निरीक्षण के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच ले गए.स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक मो शमीम पेशे से पशु चिकित्सक थे और डेयरी से घर जा रहे थे. लोगों ने बताया दामोदरपुर गुमटी से पहले मुजफ्फरपुर की तरफ जा रही चारपहिया वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. बाद में एक बेलोनो ट्रक में टक्कर मार दी. उसके बाद एक स्कॉर्पियो की बेलोनो में टक्कर मारी. ऑटो में टक्कर किस गाड़ी से हुई किसी को मालूम ही नहीं चल सका. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ऑटो पलटते ही मच गई चीख पुकार 

उधर टक्कर लगने के बाद ऑटो पलट गई और वहां घायलों की चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को उठा उठा कर अस्पताल में भर्ती कराया. पांच आंशिक रूप से घायल लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. जबकि तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया. थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि टक्कर की सूचना मिली थी. जिसमें एक मो शमीम की मौत हो गई है और कई लोग घायल है. पुलिस को स्थल पर भेजा गया था.घायलों का इलाज चल रहा है जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है. पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: विधानसभा चुनाव से पहले अलग राह पकड़ेंगे चिराग! NDA सरकार पर लगातार उठा रहे सवाल 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel