27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विपक्ष को दिमाग का ऑपरेशन कराने की जरूरत, बजट की आलोचना करने वालों पर भड़के मांझी

Jitan Ram Manjhi: विपक्ष के बजट की आलोचना पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि दिन में अगर किसी को नहीं दिखता है तो सूर्य का क्या दोष?

विपक्ष के बजट की आलोचना पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि दिन में अगर किसी को नहीं दिखता है तो सूर्य का क्या दोष? इसी प्रकार से बजट में किसी को खामी दिखती है तो आंख और दिमाग का ऑपरेशन करने की जरूरत है. केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा, “संसद में हम इसके साक्षी हैं, जब बजट पेश किया जा रहा था, तब सारे विपक्ष वाले सांसद भी कह रहे थे कि यह बिहार का बजट है. बिहार में ले जाओ सब. अब ये लोग कैसे कह रहे हैं कि बिहार को कुछ नहीं मिला?”

इंडी गठबंधन का गठन ही स्वार्थ के लिए हुआ

उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा बजट है. पिछड़ा वर्ग के लिए खास करके महिलाओं के लिए, कमजोर वर्ग और बुजुर्गों के लिए इतना अच्छा बजट हो ही नहीं सकता. वहीं, आप नेता अरविंद केजरीवाल को लेकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के दिए गए एक बयान पर मांझी ने कहा कि अपने आप उन लोगों में नाराजगी है. इसका कारण है कि इंडी गठबंधन का गठन ही स्वार्थ के लिए हुआ है.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

भारत कैसे विकसित देश बने इसकी चिंता में NDA 

उन्होंने कहा कि एनडीए के नेता राष्ट्र की प्रतिष्ठा और 2047 में कैसे विकसित राष्ट्र बने, इसकी चिंता में हैं और उन लोगों को चिंता है कि कैसे प्रधानमंत्री बने? दिल्ली के चुनाव पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल हम लोग जीत रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी जीत रही है. 

इसे भी पढ़ें: बिहार को मिली है ब्राउन और ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की सौगात, जानिए दोनों में क्या है अंतर  

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel