22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के पेंटर की दुबई में हुई मौत, दो माह पहले गया था विदेश 

बिहार: घटना के संबंध में बताया गया है कि जीत कुमार साह 14 जुलाई को दुबई के शोभा कंपनी के लिए पेंटिंग का काम कर रहा था. वह बिल्डिंग की दीवार को सेफ्टी चेन के सहारे लटक कर पेंट कर रहा था, तभी उसकी सेफ्टी बेल्ट टूट गया और वह नीचे गिर पड़ा.

बिहार: गोपालगंज के बरौली प्रखंड की सोनबरसा पंचायत के सलोना गांव के बथानी टोला के 23 वर्षीय एक युवक की मौत दुबई में हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. युवक सलोना गांव के उपेंद्र साह का पुत्र जीत कुमार साह है, जो करीब दो माह पहले दुबई गया था और वहां पेंटर का काम करता था. 

14 जुलाई को हुआ हादसा 

घटना के संबंध में बताया गया है कि जीत कुमार साह 14 जुलाई को दुबई के शोभा कंपनी के लिए पेंटिंग का काम कर रहा था. वह बिल्डिंग की दीवार को सेफ्टी चेन के सहारे लटक कर पेंट कर रहा था, तभी उसकी सेफ्टी बेल्ट टूट गया और वह नीचे गिर पड़ा. नीचे गिरते ही कंपनी के स्टाफ तथा अन्य मजदूरों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी उसकी जिंदगी नहीं बच सकी. कंपनी वालों ने जीत कुमार साह की मौत की सूचना परिजनों को दी, तो चीत्कार मच गया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

17 मई को गया था दुबई 

जीत कुमार 17 मई को दुबई गया था और अभी दो माह पूरे होने से पहले ही उसकी मौत की सूचना आ गयी. जीत कुमार की शादी करीब तीन वर्ष पहले सुंदरी देवी से हुई थी तथा दोनों को पलक कुमारी नाम की एक दो वर्षीय बेटी भी है. पति की मौत से सुंदरी देवी की दुनिया हीं उजड़ गयी. फिलहाल सलोना बथानी टोला में चीत्कार तथा रह-रहकर आ रही सिसकियों की आवाज से माहौल गमजदा है और परिजनों को जीत कुमार के शव का इंतजार है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: ‘RJD नेताओं को लाठियों से मारकर घर से भगाओ’, केंद्रीय मंत्री की कार्यकर्ताओं से अपील 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel