24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Durga Puja 2024 : सज-धज कर पंडाल हुए तैयार, श्रद्धालु कर रहे मां की झलक का इंतजार

Durga Puja 2024 : दुर्गापूजा अब अपने रंग में आने लगा है और प्रखंड के पंडाल सज-धज कर श्रद्धालुओं का इंतजार कर रहे हैं. बुधवार को माता रानी के पट खुलेंगे.

दुर्गापूजा अब अपने रंग में आने लगा है और प्रखंड के पंडाल सज-धज कर श्रद्धालुओं का इंतजार कर रहे हैं. बुधवार को माता रानी के पट खुलेंगे और सभी भक्त माता रानी के दिव्य दर्शन कर सकेंगे. प्रखंड के माधोपुर बाजार में चार जगह पूजा पंडाल बनाये जा रहे हैं, जिनमें से दो पूरी तरह तैयार हैं तथा दो पंडाल आज पूर्ण हो जायेंगे. इसी तरह बरौली शहर में पांच जगह पूजा पंडाल बन रहे हैं, जिनमें कुमार सेन मार्केट में बन रहा भव्य पंडाल अपनी सजावट के अंतिम चरण में है. वहीं चिउराहट्टी, ब्रम्हचौक, सब्जी मंडी तथा सधुनी के मठिया के पंडाल भी बुधवार को सज-धज कर पूर्ण हो जायेंगे और सभी जगह माता रानी के दिव्य दर्शन की तैयारी अंतिम चरण में है.

12 2
Durga puja 2024 : सज-धज कर पंडाल हुए तैयार, श्रद्धालु कर रहे मां की झलक का इंतजार 3

पंडाल अपनी छटा बिखेरने को तैयार

मिर्जापुर मोड़ पर बन रहा भव्य पंडाल भी अंतिम चरण में है और अपनी अलग छटा बिखेरने को तत्पर है. देहाती क्षेत्रों में पिपरा बाजार पर बन रहे दो भव्य पंडाल भी इस बार श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगे क्योंकि यहां एक छोटे से बाजार में बिल्कुल करीब-करीब दो पूजा पंडाल बन रहे हैं और दोनों जगह एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किये जायेंगे. यहां भव्य मेला भी आज से लगेगा. यहां प्रतिदिन पंडित ओमप्रकाश मिश्रा के कंठ से निकल रही मंत्र ध्वनि दसों दिशाओं को गुंजायमान कर रही है.

इसे भी पढ़ें : ‘नफरत नहीं मोहब्बत के नाम पर वोट मांगती है भाजपा…’ हरियाणा में मिली जीत से बिहार BJP बम-बम  

जगह-जगह लग रहे मेले

मिल्की बिरैचा बाजार पर भी शिवशक्ति दल द्वारा विराट और भव्य पंडाल निर्माण कराया जा रहा है जहां अभी से ही मेला लग गया है. कहला विशुनपुरा तथा शेर विशुनपुरा बाजारों में भी माता के पूजन की धूम मची है और दोनों जगह भव्य पंडाल अपने अंतिम चरण में हैं. प्रखंड के सरफरा, बनकट, देवापुर, नवादा बाजार, बखरौर पचपटिया, सदौवां, महम्मदपुर निलामी आदि जगहों पर भी पूजा पंडाल बन रहे हैं जो बुधवार को पूर्ण होकर भक्तों को मातारानी के दर्शन करायेंगे.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा चुनाव में लालू यादव के दामाद की हार तय! BJP के लक्षम्ण यादव ने बनाई 23 हजार की बढ़त

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel