24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार मे तेजी से बढे पासपोर्ट के आवेदन, इन सेंटरों पर अप्वाइंटमेंट के लिए करना पर रहा लंबा इंतजार

वर्ष 2021 में पटना क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से वर्ष 2020 की तुलना में 50 फीसदी अधिक पासपोर्ट जारी हुए है. इस दौरान आवेदकों की संख्या में भी 69 फीसदी का इजाफा हुआ है.

वर्ष 2021 में पटना क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से वर्ष 2020 की तुलना में 50 फीसदी अधिक पासपोर्ट जारी हुए है. इस दौरान आवेदकों की संख्या में भी 69 फीसदी का इजाफा हुआ है. कोरोना से डर के कारण वर्ष 2020 में 169630 आवेदकों ने ही पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन दिया जबकि 1,81,354 लोगों के पासपोर्ट इस दौरान जारी किये गये.

2021 में पासपोर्टों की संख्या में 22 फीसदी का हुआ ईजाफा

वर्ष 2021 में पासपोर्ट आवेदकों की संख्या 2,86,788 रही जबकि 2,71,651 लोगों को पासपोर्ट जारी किया गया है. इस वर्ष जनवरी में 25,023 लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया जबकि उस दौरान 24,597 पासपोर्ट जारी किया गया. फरवरी 2022 में पासपोर्ट के लिए आवेदन देने वालाें की संख्या 25,099 रही, जबकि 30,077 लोगों को इस दौरान पासपोर्ट जारी किये गये. जनवरी की तुलना में फरवरी में भी पासपोर्ट आवेदकों की संख्या लगभग समान ही रही, लेकिन जारी हाेने वाले पासपोर्टों की संख्या में 22 फीसदी का ईजाफा हुआ है.

Also Read: पटना को प्रदुषण मुक्त करने की तैयारी में सरकार, इस महीने से चलने लगेंगी 50 प्राइवेट सीएनजी सिटी बसें
10 कार्य दिवस के बाद का मिल रहा अप्वाइंटमेंट

होली की छुट्टियों के बाद अपने काम से वापस जाने वालों की भीड़ बढ़ने के कारण पासपोर्ट के लिए भी इन दिनों लोगों की भीड़ बढ़ी है और जहाँ पहले पांच-छह कार्य दिवस में अप्वाइंटमेंट मिल जाता था वही अभी 10 कार्य दिवस के बाद का अप्वाइंटमेंट मिल रहा है. बीच में कई छुट्टियां होने के कारण 29 मार्च को यह अप्वाइंटमेंट 18 अप्रैल के लिए मिल रहा था. तत्काल के लिए अगले दिन का ही अप्वाइंटमेंट मिल रहा है.

POPSK में मिल रहा एक-दो दिन बाद का अप्वाइंटमेंट

वहीं बिहार के 34 में से 30 पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) में अगले एक-दो दिन बाद का अप्वाइंटमेंट मिल रहा है. लेकिन एकमा, पूर्णिया, गोपालगंज और सीवान में देर से अप्वाइंटमेंट मिल रहा है. दरभंगा पासपोर्ट सेवा लघु केंद्र में यह चार से पांच कार्य दिवस के बाद का मिल रहा है.

देर से अप्वाइंटमेंट देने वाले पासपोर्ट केंद्र

एकमा -12 अप्रैल

पूर्णिया – 22 अप्रैल

सीवान – 27 अप्रैल

दरभंगा – 6 अप्रैल

गोपालगंज – 20 अप्रैल

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel