Video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही देशभर के लोगों में गुस्सा है. कई लोग ट्वीट और वीडियो को माध्यम से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब मशहूर यूट्यूबर और शिक्षक खान सर का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे इस आतंकी हमले को लेकर भारी गुस्से में नजर आ रहे हैं और पाकिस्तान और उसके आर्मी चीफ पर जमकर बरसते नजर आ रहे हैं.
एकदम शर्म-लिहाज घोलकर पी गए हैं: खान सर
खान सर ने क्लासरुम के वायरल वीडियो में कह रहे हैं कि “धर्म पूछकर गोली मारी गई और उसके बाद भी लोग कहते हैं कि आतंकवादी का धर्म नहीं होता है. लोगों को कलमा पढ़वाया गया, ये किस धर्म का आतंकवादी पढ़वाता है. इसके बाद भी लोगों की आंखें नहीं खुल रही हैं.” ये बातें खान सर ने क्लास में बच्चों को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बारे में बताने के दौरान कही.
आतंकियों में भारतीय सेना से लड़ने की हिम्मत नहीं: खान सर
खान सर ने इस वायरल वीडियो में कहा कि पाकिस्तान के जन्माए जिन आतंकियों ने भी पहलगाम में निहत्थे और बेगुनाह लोगों को मारा है, उसमें हिम्मत नहीं है कि वे भारतीय सेना से लड़ सके. अब भारत की तरफ से उन्हें करारा जवाब दिया जायेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वायरल वीडियो खान सर के क्लास का है
खान सर की जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वह उनके क्लास का है, जहां वे क्लास में बच्चों को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बारे में बताते नजर आ रहे हैं. मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई, वहीं कई लोग जो घायल हुए, उनका अभी भी इलाज चल रहा है.(यह खबर इंटर्न हर्षित ने लिखी है)