पटना: जेपी सेतु पर गुरुवार (5 जून 2025) को कार और पिकअप वैन की टक्कर हो गई. इसके बाद दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते दोनों ही गाड़ियां धूं-धूं कर जलने लगी. कार सवार ड्राइवर ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना पाकर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू में पाया. हालांकि, तब तक दोनों गाड़ियां कबाड़ बन गईं. हादसे के बाद जेपी सेतू पर दोनों ओर से कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
काफी देर बाद आग पर काबू
जानकारी के अनुसार आग की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. जेपी सेतु पर तुरंत वाहनों की आवाजाही रोक दी गई. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आ गईं और आग बुझाने की कवायद शुरू की गई. काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मरीन ड्राइव पर भी लगा भीषण जाम
इस घटना की वजह से मरीन ड्राइव पर भी भीषण जाम लग गया. जानकारी मिली है कि पहले कार के इंजन में आग पकड़ी. इसके बाद उसने आगे खड़ी पिकअप वैन को भी चपेट में ले लिया. आग से दोनों ही गाड़ियां बुरी तरह जल गईं. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर