27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : सोलर स्ट्रीट लाइट के नाम पर 1.78 करोड़ का किया गबन

सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर 1.78 करोड़ से अधिक राशि के गबन का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर अगस्त्य सुबो सॉल्यूशंस के निदेशक ने क्रिस्टोंग इंडिया के निदेशक व अन्य पर केस दर्ज कराया है.

संवाददाता, पटना : सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर 1.78 करोड़ से अधिक राशि के गबन का मामला प्रकाश में आया है. उत्तरी शास्त्रीनगर में स्थित अगस्त्य सुबो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अंकित कुमार ने क्रिस्टोंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विश्वजीत पासवान, भोला कुमार व अन्य को नामजद आरोपित बनाते हुए शास्त्रीनगर थाने में 11 अप्रैल को केस दर्ज करा दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपों के बाबत जांच शुरू कर दी है. शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने केस दर्ज किये जाने की पुष्टि की. निदेशक अंकित कुमार ने पुलिस को दी गयी लिखित शिकायत में बताया है कि क्रिस्टोंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के दोनों निदेशकों ने वर्ष 2022 से लेकर वर्ष 2023 के बीच में बिहार के विभिन्न जिलों में मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाने के काम का एग्रीमेंट मेरी कंपनी के साथ किया. इसके बाद सिक्योरिटी मनी के रूप में उस कंपनी को 1.78 करोड़ रुपया भी दे दिया गया. साथ ही वर्ष 2023 में भागलपुर में 760 लाइटें लगायी गयीं. इसका बिल 30.40 लाख रुपये हुआ. लेकिन उन्हें केवल आठ लाख रुपये दिये गये. इसके बाद सहरसा व सुपौल में भी काम करवाया गया और छह लाख के बिल के एवज में महज डेढ़ लाख दिया गया. साथ ही अन्य जिलों में काम शुरू नहीं किया.

बैंक के अंदर से 15 हजार लेकर बदमाश फरार

सुल्तानगंज निवासी अंजनी कुमार पांडेय से बैंक के अंदर बदमाशों ने जालसाजी कर 15 हजार रुपये ले लिये और भाग गये. यह घटना पीरबहोर थाने के एसबीआइ की महेंद्रू शाखा में घटित हुई. इस संबंध में अंजनी कुमार पांडेय ने पीरबहोर थाने में केस दर्ज करा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel