24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Teacher Transfer: बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा मनचाहा ट्रांसफर

Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षा विभाग ने शुरू किया अब तक का सबसे बड़ा ट्रांसफर अभियान. 60 दिनों में 1.70 लाख शिक्षकों की पोस्टिंग होगी तय. पारदर्शिता के लिए यूनिक कोड सिस्टम लागू, अब सिफारिश नहीं, सिस्टम से तय होगी आपकी अगली पोस्टिंग.

Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षा विभाग ने राज्यभर में BPSC शिक्षकों का ट्रांसफर शुरू कर दिया है. यह अब तक का सबसे बड़ा तबादला अभियान बताया जा रहा है, जिसमें अगले 60 दिनों के भीतर 1.70 लाख से अधिक शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाएगा. विभाग के मुताबिक अब तक 20,034 शिक्षकों का तबादला किया जा चुका है.

ट्रांसफर प्रक्रिया की निगरानी में 16 सदस्यीय विशेष टीम

शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर-पोस्टिंग की निगरानी के लिए 16 सदस्यीय विशेष टीम बनाई है, जो शिक्षकों के दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है. जांच में प्रमाणपत्र, नियुक्ति पत्र, एनओसी और ट्रांसफर के कारण शामिल किए जा रहे हैं. विभाग के उच्च अधिकारियों के अनुसार, इस बार प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और डिजिटल रखा गया है.

बीमारी और पारिवारिक मजबूरियों वाले मामलों को पहले मिल रही प्राथमिकता

अब तक हुए ट्रांसफर में कैंसर पीड़ित 760 शिक्षक, गंभीर बीमारी से ग्रस्त 2,579 शिक्षक, पति-पत्नी के अलग जिलों में कार्यरत होने के आधार पर 9,500 से ज्यादा शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्राथमिकता दी गई है. खासकर महिला शिक्षिकाओं को उनके पति के जिलों में पोस्टिंग देने पर फोकस किया जा रहा है.

पटना में ट्रांसफर की भारी मांग, विभाग ने किया होल्ड

पटना और इसके आसपास के जिलों जैसे वैशाली, जहानाबाद, अरवल और नालंदा से ट्रांसफर के लिए 40,000 से अधिक आवेदन आए हैं. इनमें से करीब 15,000 शिक्षक सीधे पटना में ट्रांसफर चाहते हैं. हालांकि पटना में सीमित रिक्तियां होने के कारण फिलहाल इस प्रक्रिया को होल्ड पर रखा गया है. विभाग के अनुसार रिक्त पदों की सूची आने के बाद ही फैसला लिया जाएगा.

12 चरणों में हो रही प्रक्रिया, अब तक 5 शिफ्टें पूरी

ट्रांसफर प्रक्रिया को 12 शिफ्टों में पूरा किया जाना है. अभी तक 5 शिफ्टों में 20,034 शिक्षकों का तबादला हो चुका है. विभाग शेष शिक्षकों की ट्रांसफर प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने में जुटा है.

हर शिक्षक को मिला यूनिक कोड, कोड के आधार पर तय हो रही पोस्टिंग

शिक्षकों को ट्रांसफर के लिए यूनिक कोड अलॉट किया गया है. इस कोड में शिक्षक का नाम, पता, स्कूल की जानकारी और आवेदन स्थिति दर्ज है. पोस्टिंग इसी कोड के आधार पर ऑनलाइन सिस्टम से तय की जा रही है, जिससे किसी तरह की भ्रष्टाचार या पक्षपात की संभावना को खत्म किया जा सके.

ये भी पढ़े: मिथिला की धरती से PM मोदी ने पूरे विश्व को दिया संदेश, अंग्रेजी में कही दी ये बड़ी बात

रिक्त पदों के अनुसार मिलेगा जिला व ब्लॉक, DEO को भेजनी होगी सूची

शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के DEO (जिला शिक्षा पदाधिकारी) को निर्देश जारी किया है कि वे स्कूलों में रिक्त पदों की सूची जल्द भेजें. शिक्षकों को उन्हीं रिक्त पदों के अनुसार जिला और ब्लॉक आवंटित किए जाएंगे. यदि शिक्षक के चुने गए ब्लॉक में पद खाली नहीं है, तो पास के अन्य ब्लॉक में पोस्टिंग दी जाएगी.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel