संवाददाता, पटना : शेयर में निवेश पर मुनाफा का झांसा देकर साइबर बदमाशों ने सरिस्ताबाद निवासी सत्यांशु से 10.84 लाख की ठगी कर ली. उन्हें फेसबुक पर निवेश कर कमाने का लिंक देखा और उसके माध्यम से एक वाट्सएप ग्रुप से जुड़ गये. इसके बाद धीरे-धीरे शेयर में निवेश करने के नाम पर पैसा लगाते गये. शुरू में तो फायदा हुआ, लेकिन बाद में उनके सारे पैसों को बदमाशों ने रख लिया व ग्रुप को डिलीट कर दिया.
बिजली अधिकारी बन कर की ठगी
बिजली विभाग के अधिकारी बन कर खाजेकलां की वीणा देवी से साइबर बदमाशों ने 1.23 लाख रुपये और गर्दनीबाग की गायत्री देवी से 32 हजार रुपये ठग लिये. रूपसपुर के इंद्रदेव राम को अपना कंज्यूमर आइडी अपडेट करने का साइबर बदमाशों ने झांसा दिया और खाते से 97 हजार की निकासी कर ली.
नौकरी में 57.75 लाख का सालाना पैकेज का दिया झांसा और ठगे 3.21 लाख
गुलजारबाग के अभिषेक कुमार ने नौकरी की तलाश के लिए कई ऑनलाइन साइट देखा. इस दौरान उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया और बताया कि आपका बायोडाटा चयनित किया गया है. काम के एवज में फोन करने वाले ने कहा कि आपकाे इस कार्य के लिए 57.75 लाख सालाना मिलेगा. साथ ही ऑफर लेटर भी भेजा और कई काम बता कर 3.21 लाख की ठगी कर ली. इसी प्रकार साइबर बदमाशों ने गौरीचक के रवींद्र कुमार से 1.63 लाख, दानापुर के विश्वजीत से 99 हजार, बिहटा के अशोक कुमार से 90 हजार, चिरैयाटांड़ के चंदन कुमारी से 50 हजार, अगमकुआं के सुशील कुमार से 49 हजार, खेमनीचक के चंद्रेश से 40 हजार रुपये ठग लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है