पटना. राज्य में निजी नर्सरी स्थापित करने पर सरकार की ओर से दस लाख रुपये तक का अनुदान दिया जायेगा. एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत इसका क्रियान्वयन किया जायेगा. सरकार की ओर से इस योजना की स्वीकृति दे दी गयी है. डीबीटी पाेर्टल पर पंजीकृत किसान इस योजना लाभ ले पायेंगे. इसके लिए उद्यान निदेशालय की वेबसाइट पर छोटी नर्सरी का मॉडल प्रोजेक्ट डाउनलोड करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है