दानापुर. मंगलवार रात चोरों ने रूपसपुर थाना क्षेत्र के अभियंता नगर स्थित गीतांजलि विहार अपार्टमेंट के बंद दो फ्लैटों का ताला तोड़कर करीब दस लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन नकाबपोश चोरों की तस्वीर कैद हुई है. सीसीटीवी में तीन नकाबपोश चोर हाथ में दरवाजा तोड़ने का उपकरण लेकर सीढ़ी से चढ़ते दिखाई दे रहे हैं.
बताया जाता है कि फ्लैट नंबर 102 निवासी बैंक ऑफ इंडिया के सेवानिवृत मैनेजर भूपेश कुमार सिन्हा और स्कूल संचालक राहुल कुमार के फ्लैट नंबर 202 का चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की. सेवानिवृत बैंक मैनेजर भूपेश कुमार सिन्हा पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण 10 दिन पूर्व फ्लैट बंद कर अपने पैतृक गांव बेगूसराय गये थे. जबकि स्कूल संचालक राहुल कुमार अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली गये थे. बताया जाता हैं कि चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले अपार्टमेंट के अन्य फ्लैटों का दरवाजा की कुंडी बाहर से बंद कर दिया था. फ्लैट 102 के मालिक के नहीं पहुंचने से कितने की चोरी हुई है इसका पता नहीं चल सका है. फ्लैट नंबर 202 के राहुल कुमार के ससुर ने बताया कि बेटी प्रीति कुमार ने कॉल कर घटना की जानकारी दी थी.सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की हो रही पहचान
सूचना मिलते ही हमलोग यहां पहुंचे. चोरों ने फ्लैट के तीन कमरों को आराम से खंगाला दिया है और कीमती जेवरात समेत कीमती सामान चोरी कर ले गये. चोरों ने गोदरेज, आलमीरा और बक्से को तोड़ दिया है. जब मैंने बेटी को कॉल कर इसकी जानकारी दी तो उसने बताया कि गोदरेज में दस लाख की ज्वेलरी और अन्य सामान कीमती सामान थे. जिसकी चोरों ने चोरी कर ली है. जिसके बाद हमने इस बात की जानकारी डायल 112 और रूपसपुर पुलिस को दी. सूचना पाकर डायल 112 और रूपसपुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करने में जुट गयी. थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को पहचान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है