पटना. राजधानी के गोला रोड स्थित रंजन पथ में क्वींस गैम्बिट शतरंज अकादमी द्वारा क्यूसीए ऑल इंडिया ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का शनिवार को आगाज हुआ. मुख्य अतिथि पीके सिंह, अकादमी के अध्यक्ष सौरभ, अखिल बिहार शतरंज संघ के उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिन्हा, डॉ राहुल कुमार और सचिव संजीत कुमार सौरभ और शाहिद हुसैन ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. पहले दिन प्रेम कुमार ने पीके सिंह को, विजय कुमार ने शमीमवर्धन, सौरभ रूप ने शिवम वर्मा को, तफसीर आलम ने रूपेश वी रामचंद को, मिनाजुल होदा ने संदीप जायसवाल को हराया. किशन कुमार ने तन्मय कश्यप को, शुभम कुमार ने देवांश केसरी को, अव्यय शर्मा ने सुप्रिया भारद्वाज को, पीयूष कुमार ने विशाल कुमार को, रवि राज ने शुभम कुमार को पराजित किया. चार चक्र समाप्ति के बाद चार अंक लेकर अव्यय शर्मा, किशन कुमार, पीयूष कुमार, प्रेम कुमार, सौरभ रूप, पीयूष कुमार, मोहम्मद तफसीर आलम, मिनाजुल होदा, शुभम कुमार, रवि राज संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है