26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इकठ्ठे किये जायेंगे 10 हजार इनाेवेटिव आइडिया

बिहार के औद्योगिक विकास को नयी दिशा देने उद्यमिता और बिजनेस आइडिया आमंत्रित किये जा रहे हैं.

पटना. बिहार के औद्योगिक विकास को नयी दिशा देने उद्यमिता और बिजनेस आइडिया आमंत्रित किये जा रहे हैं. उद्योग ने ऐसे 10 हजार आइडिया एकत्रित करने का लक्ष्य तय किया है. यह कवायद सभी 38 जिलों में पूरी की जायेगी. इसको लेकर सोमवार से बिहार आइडिया फेस्टिवल अभियान शुरू किया जा रहा है. उद्योग विभाग ने वाट्सएप और वेबसाइट के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन कर आइडिया देने के लिए कहा है. कोई भी बिहार निवासी चाहे वह किसी भी उम्र या वर्ग का व्यक्ति हो, अपना आइडिया दे सकता है. 100 सर्वश्रेष्ठ आइडिया का चयन विभाग की एक्सपर्ट कमेटी करेगी. सर्वश्रेष्ठ 100 आइडिया को सीधे स्टार्टअप प्रोजेक्ट के रूप में शामिल किया जा सकता है. इसके लिए पॉलिसी की तरह समुचित वित्तीय और दूसरे लाभ मिल सकेंगे. ऐसे भी आइडिया को प्रोत्साहित किया जायेगा, जिसे और मजबूती से प्रभावशाली बनाया जाये. उद्योग विभाग 14 जुलाई को वाट्सएप विभागीय वेबसाइट पर आइडिया देने का ऑप्शन देने जा रहा है. यह कवायद उद्योग विभाग, जीविका और कुछ और एजेंसियों की तरफ से की जायेगी. आइडिया के आधार पर बिहार में औद्योगिक विकास को गति दी जायेगी. इसके जरिये बिहार में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की राज्यव्यापी पहल शुरू की जायेगी. आइडिया 38 जिलों से लिये जायेंगे. एक्सपर्ट कमेटी बिहार आइडिया फेस्टिवल के लिए 14 जुलाई को पोर्टल लांच भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel