संवाददाता, पटना
जिले के सरकारी स्कूली स्कूलों में पढ़ने वाली 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं को स्वीमिंग में दक्ष बनाने के लिए पहले चरण में 100 छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह प्रशिक्षण मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत दिया जायेगा. बांकीपुर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 13 और 14 मई को चली चयन प्रक्रिया में 100 छात्राओं को चयनित किया गया. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के संभाग प्रभारी डॉ उदय उज्ज्वल ने बताया कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिलकर पायलट प्रोजेक्ट के तहत सरकारी स्कूल की लड़कियों को तैराकी सिखाने का निर्णय लिया गया है. चयनित की गयी 100 छात्राओं को तैराकी का प्रशिक्षण 21 दिनों तक दिया जायेगा. तैराकी सिखाने के लिए होटल मौर्या स्थित स्विमिंग पूल को चिह्नित किया गया है. चयनित लड़कियों को तैराकी से संबंधित सभी तरह के यूनिफॉर्म उपलब्ध कराये जायेंगे. यह प्रशिक्षण सफल रहा, तो आगे भी इस योजना को चलाया जायेगा. संभाग प्रभारी डॉ उदय उज्ज्वल ने बताया कि तैराकी प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य हर बच्चों को तैराकी में बनाना है. इसलिए इसकी शुरुआत स्कूल से की जा रही है. अगर बच्चे तैराकी सिख लेंगे, तो आपदा के समय डूबने से होने वाली मौत की संख्या में कमी आयेगी. ये बच्चियां अन्य बच्चों को भी गांव की नदियों में तैराकी सिखा सकेंगे. चयनित लड़कियों के लिए तैराकी का प्रशिक्षण जल्द ही शुरू किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है