संवाददाता,पटना
शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी परंपरागत विश्वविद्यालयों में कार्यरत, सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के मार्च से मई तक के वेतन , सेवांत लाभ आदि के भुगतान के लिए 1094 करोड़ की राशि जारी कर दी है. शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में बुधवार को आदेश जारी किये हैं. तीन माह के लिए यह राशि विश्वविद्यालय वार एकमुश्त दी गयी है. शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालयों को वेतनादि में 460.85 करोड़ और सेवांत लाभ में 633.24 करोड़ की राशि जारी की गयी है. जानकारी के अनुसार पटना विश्वविद्यालय को कुल 67.02 करोड़, मगध विश्वविद्यालय बोधगया को 148.83 करोड़, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर को 131.85 करोड़, जय प्रकाश विश्वविद्यालय को 54.72 करोड़, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा को 99.39 करोड़, बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा को 61.8 करोड़, तिलका मांझी विश्वविद्यालय भागलपुर को 111.22 करोड़, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा को 131.37 करोड़ , केएसडीएस विश्वविद्यालय दरभंगा को 79.26 करोड़, मौलाना मजहरूल हक अरबी -फारसी विश्वविद्यालय को 2.66 करोड़, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना को 125.27 करोड़ , पूर्णिया विश्वविद्यालय को 24.48 करोड़ और मुंगेर विश्वविद्यालय को 56.22 करोड़ की वेतन और सेवांत लाभ आदि के भुगतान लिए राशि दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है